Court Orders Police to File Case Against Six in Land Fraud Incident इकरारनामा के बहाने कराया बैनामा, छह पर केस, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsCourt Orders Police to File Case Against Six in Land Fraud Incident

इकरारनामा के बहाने कराया बैनामा, छह पर केस

Gonda News - गोंडा में एक अनपढ़ व्यक्ति राम बनवारी के साथ जमीन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसके नाम पर जमीन की रजिस्ट्री करवा ली। जब राम ने विरोध किया तो उसे जान से मारने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 14 May 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
इकरारनामा के बहाने कराया बैनामा, छह पर केस

गोंडा, संवाददाता। इकरारनामा के बहाने जमीन का बैनामा कराने के मामले में कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने छह नामजदों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित ने मारपीट का आरोप भी लगाया। कोतवाली इटियाथोक क्षेत्र के ग्राम विजयगढ़वा फरेंदी निवासी पीड़ित राम बनवारी पुत्र हरीराम के मुताबिक वह एक अनपढ़ व्यक्ति है और अंगूठा लगाता है। उसे कुछ पैसों की जरूरत थी। इसके लिए उसने ग्राम विजयगढ़वा अपनी भूमि स्थित को एग्रीमेन्ट करने रजिस्ट्री आफिस 16 जुलाई को गया था। आरोप है कि पीड़ित को धोखे में रखकर जालसाजी करके कूटरचित दस्तावेज तैयार करवा आरोपियों ने रजिस्ट्री करवा लिया।

जाली बैनामा की जानकारी होने पर जब पीड़ित ने आरोपियों से बात किया तो स्टाम्प पेपर पर सुलहनामा लिख कर दे दिया कि जमीन वापस कर दिया जायेगा। इसके बाद सुभागपुर गुमटी के पास सुलह के लिए बुलाया राय होकर कहने लगे कि जमीन और रुपये भूल जाओ नहीं तो तुम्हे खत्म कर देंगे। मामले में नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सलीमुन्निशां, सलीमुन्निशां, शहजाद अली, अब्दुल वाहिद उर्फ राजू, मोहर अली, राजेश शुक्ला के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर जांच-पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।