Illegal Constructions Demolished in Prayagraj FIRs Filed Against Land Sellers एयरपोर्ट के पास 30 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsIllegal Constructions Demolished in Prayagraj FIRs Filed Against Land Sellers

एयरपोर्ट के पास 30 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर

Prayagraj News - प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने भगवतपुर क्षेत्र में 30 बीघा अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। आधा दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, जिनमें अतीक अहमद के करीबी मोहम्मद जैद का नाम भी शामिल है। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 14 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
एयरपोर्ट के पास 30 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इलाहाबाद पश्चिमी के भगवतपुर क्षेत्र में एयरपोर्ट के पास 30 बीघा भूमि पर हो रहे अवैध निर्माणों को ढहा दिया। नियमावली को ताक पर रखकर लोगों को जमीन बेचने वाले आधा दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। अवैध प्लॉटिंग करने वालों में अतीक अहमद के करीबी मोहम्मद जैद का भी नाम सामने आया है। पीडीए का दस्ता बुधवार दोपहर भगवतपुर पहुंचा तो वहां तीन स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग मिली। सभी अवैध प्लॉटिंग भगवतपुर ब्लॉक के पास की गई थी। संदीप पाल ने 15 बीघा, अमित पटेल पांच बीघा और पंकज यादव, संतदेव पांडेय, विक्कू सिंह और मोहम्मद जैद ने 10 बीघा में अवैध प्लॉटिंग कर जमीन बेची थी।

लोग प्लॉट खरीदकर भवनों का निर्माण कर रहे थे। स्थानीय पुलिस की मदद से पीडीए के दस्ते ने सभी निर्माणों को ढहा दिया। दस्ते में शामिल पीडीए के कर्मचारियों ने बताया कि लोगों ने किसानों से जमीन खरीदकर लोगों को बेचा। इसका भू उपयोग परिवर्तन नहीं किया गया। लोगों ने बगैर पड़ताल किए जमीन खरीदा और बिना नक्शे के निर्माण शुरू कर दिया। अवैध प्लॉटिंग करने वाले सभी के खिलाफ एपरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।