एएनएम स्कूल की 19 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, सदर में भर्ती
मधुबनी के सदर अस्पताल में एएनएस स्कूल की 19 छात्राएं कमजोरी और चक्कर आने की शिकायत के बाद भर्ती हुईं। छात्राओं ने पिछले चार दिनों से दूषित खाना खाने का आरोप लगाया। सभी को स्लाइन चढ़ाया गया और उनकी...

मधुबनी। सदर अस्पताल में बुधवार को एएनएस स्कूल की 19 छात्राएं भर्ती हुईं। सभी कमजोरी और चक्कर आने की शिकायत के बाद भर्ती हुई। इमरजेंसी में भर्ती सभी छात्राओं को स्लाइन चढ़ाया गया। सभी की स्थिति खतरे से बाहर है। शाम करीब सात बजे पांच बच्चियों को छुट्टी भी दे दी गई। ड्यूटी पर तैनात इमरजेंसी के नोडल पदाधिकारी डॉ. कुणाल शंकर ने बताया कि छात्राओं में कमजोरी व चक्कर आने की शिकायत के बाद भर्ती हुईं। छात्राओं की शिकायत सभी को स्लाइन चढ़ाया गया है। डॉ कुणाल शंकर व डॉ प्रत्याशु ने बताया कि अब सभी की हालत सामान्य है।
सभी छात्राएं खतरे से बाहर हैं। बतादें कि बीते करीब चार दिनों से एएनएम स्कूल के मेस में दूषित खाना खिलाने की बात पर वे लोग खाना का बहिष्कार कर रही थी। वे लोग बिस्कुट और अन्य चीजें खाकर अपना भूख मिटा रही थीं। इससे उनकी तबीयत बिगड़ी है। सदर अस्पताल पहुंची कुछ छात्राओं ने बताया कि तत्काल एक दो दिन वैकल्पिक व्यवस्था होने तक सुबह और शाम का खाना 100-100 रुपये प्रति प्लेट की दर से भुगतान करने को कहा। कई छात्राओं ने बताया कि एक दिन में वे लोग दो समय के खाने का 200 रुपये देने में सक्षम नहीं हैं। इस वजह कई छात्राएं खाना नहीं खाई। मंगलवार को जानकारी के बाद सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र कुमार व डीपीएम पंकज कुमार मिश्रा ने एएनएम स्कूल पहुंचकर तमाम बिन्दुओं पर जांच की। छात्राओं की समस्याएं सुनीं। और बेहतर मेस संचालन के लिए 10 सदस्यीय मेस संचालन समिति में आठ छात्राएं, प्रिंसिपल व एक अन्य स्टॉफ को शामिल किया गया। बतादें कि बुधवार को करीब 10 बजे एएनएम स्कूल की दो बैच की छात्राएं जीविका के माध्यम से खाना नहीं लेने के संबंध में पत्र भी लिखा था। सिविल सर्जन को लिखे आवेदन में छात्राओं ने बताया कि वे लोग खुद अपने स्तर से खाने की व्यवस्था कर चुकी हैं। इस वजह से वे लोग जीविका से खाना नहीं लेंगी। मेस में लगातार घटिया खाना परोसने की हो रही शिकायत: एएनएम स्कूल की छात्राएं लगातार घटिया खाना व प्रिंसिपल की शिकायत करती आ रही हैं। इस मामले में मेस संचालन करने वाली एजेंसी की राशि कटौती की गई। कई बार शोकॉज भी किया गया है। एएनएम स्कूल की छात्राएं कई बार इस मामले में शिकायत कर चुकी हैं। इससे पहले 12 जनवरी को भी एएनएम स्कूल की छात्राएं खाना में बिच्छू व पिल्लू रहने की शिकायत कर चुके हैं। इस संदर्भ में फोटो भी वरीय पदाधिाकारियों को भेजा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।