Jhanak Upcoming Spoiler Anirudh Angry Jhanak Takes Moon Away Parashar Kanika Questions Star Plus Serial Jhanak Spoiler: मून को अपने साथ ले जाएगा अनिरुद्ध, क्या अर्शी मानेगी उसे अपनी बेटी?, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Jhanak Upcoming Spoiler Anirudh Angry Jhanak Takes Moon Away Parashar Kanika Questions Star Plus Serial

Jhanak Spoiler: मून को अपने साथ ले जाएगा अनिरुद्ध, क्या अर्शी मानेगी उसे अपनी बेटी?

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अब फैंस को एक के बाद एक कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। शो में कई नए किरदारों की एंट्री हुई है। वहीं, अनिरुद्ध अपनी बेटी मून को झनक और सभी गांववालों से दूर शहर ले जा रहा है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
Jhanak Spoiler: मून को अपने साथ ले जाएगा अनिरुद्ध, क्या अर्शी मानेगी उसे अपनी बेटी?

स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। शो में अबतक आपने देखा कि झनक ने अनिरुद्ध को मून की सच्चाई बता दी है। हालांकि, वो अपने और पराशर के रिश्ते के बारे में अनिरुद्ध को कुछ भी नहीं बताती है। अनिरुद्ध को इस वजह से गलतफहमी हो जाती है कि पराशर और झनक शादीशुदा हैं। अनिरुद्ध के गेस्ट हाउस का केयरटेकर उसे बताता है कि नूतन ही पराशर की पत्नी है। अनिरुद्ध इस बात से काफी नाराज हो जाता है।

मून को अनिरुद्ध के साथ भेजेगी झनक

इधर झनक मून को उसके असली पिता के बारे में बताती है। वो मून को समझाती है कि उसे अपने पिता के साथ शहर जाना होगा। पांच साल मून को अपने साथ रखने के बाद झनक जब उसे अनिरुद्ध के साथ भेजने के लिए तैयार करती है तो वो बहुत ज्यादा इमोशनल हो जाती है। इतने में कनिका और पराशर के दोस्त झनक के पास आते हैं। पराशर के दोस्त झनक को बताते हैं कि शहरे से आया उनका रिश्तेदार बाहर इंतजार कर रहा है।

झनक के फैसले से पराशर हैरान

झनक मून को तैयार करके जैसे ही अनिरुद्ध के पास ले जा रही होती है तब पराशर को पता चलता है कि झनक मून को अनिरुद्ध के साथ भेजने की तैयारी कर रही है। झनक की इस हरकत पर पराशर की बुआ और कनिका काफी नाराज होते हैं। वहीं, झनक को पराशर की पत्नी समझ रहा अनिरुद्ध झनक से बेहद नाराज है। ॉ

क्या अर्शी मानेगी मून को अपनी बेटी?

वो झनक से कहता कि अर्शी उसके बारे में सही कहती थी। वो कहती थी कि जिस दिन तुम्हारा असली चेहरा सामने आएगा, उस दिन मैं कुछ नहीं कर पाउंगा। अनिरुद्ध मून को अपने साथ लेकर चला जाता है। इधर कनिका और गांव के बाकी लोग झनक पर सवालों की बौछार कर देते हैं। झनक साफ कहती है कि वो सिर्फ पराशर के सवालों का जवाब देगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अर्शी मून को अपनी बेटी का दर्जा देगी?

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।