जब सलमान खान ने डायरेक्टर की लगाई क्लास- ये सेक्सी काम कम किया करो, अच्छा नहीं होता
शेफाली जरीवाला के कांटा लगा रीमिक्स वीडियो पर उस वक्त काफी लोगों ने आपत्ति जताई थी। सेंसर बोर्ड ने इसे नैतिक मूल्य खराब करने वाला बताया था साथ ही सलमान खान ने भी डायरेक्टर्स की क्लास लगाई थी।

साल 2000 में जब कांटा लगा का रीमिक्स आया तो इस पर काफी बवाल हुआ था। इसके पिक्चराइजेशन पर कई लोगों को आपत्ति थी। इसमें शेफाली जरीवाला एक बिगड़ैल लड़की की तरह दिखती हैं। नाइट क्लब में जाती हैं और वहां उनके पास लड़कों वाली पॉर्न मैगजीन भी होती है। अब म्यूजिक वीडियो डायरेक्टर्स विनय और राधिका ने बताया कि सिर्फ सेंसर बोर्ड ही नहीं बल्कि सलमान खान ने भी इस वीडियो की वजह से उनकी क्लास लगाई थी।
सेक्सी काम कम करो
हिंदी रश से बातचीत में विनय ने बताया, 'एक बड़े एक्टर ने हमें घर बुलाया और कहा, 'मैं तुम्हें समझा रहा हूं राधिका, विनय, ये जो सेक्सी काम है कम किया करो, अच्छा नहीं होता। आपके पास अच्छा साफ-सुथरा दिमाग है।'' विनय ने एक्टर का नाम पूछने पर बताया कि यह ज्ञान देने वाला कोई और नहीं बल्कि सलमान खान ही थे।
ऐसे आया रीमिक्स का आइडिया
राधिका विनय ने बताया कि वह फाल्गुनी पाठक, जगजीत सिंह और पंकज उधास के साथ क्यूट और मासूमियत भरे गाने कर रहे थे। उनके अंदर की क्रिएटिविटी इससे आगे कुछ करना चाहती थी। एक दिन वे सलमान खान के घर गए तो वह किशोर कुमार का एक गाना झंकार बीट्स रीमिक्स लगाकर वर्कआउट कर रहे थे। तभी उन्हें रीमिक्स का आइडिया आया। इसके बाद कलियों का चमन, कांटा लगा, चढ़ती जवानी जैसे गाने ट्रेंड में आए।
ऐसे मिली थी कांटा लगा की इंस्पिरेशन
राधिका ने बताया कि कांटा लगा गाने की इंस्पिरेशन असल जिंदगी से मिली थी। वह बताती हैं, 'मैं लड़कियों के स्कूल में पढ़ी थी। मेरी एक दोस्त जब भी क्लब जाती वह हाथ में स्टैम्प लगाने से मना कर देती थी। हमेशा अपने टॉप का एक किनारा खींचती और गर्दन के पास स्टैम्प लगवाती थी। यही हमने वीडियो में किया था। वीडियो में जो पॉर्न मैगजीन दिखी वो मेरी खुद की स्टोरी थी। उस वक्त औरतों की एक पॉर्न मैगजीन चलती थी। एक बार मैं स्कूल में पढ़ते हुए पकड़ी गई थी। इसे ही मैंने वीडियो में यूज कर लिया था।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।