pankaj tripathi starrer criminal justice 4 trailer reactions, users call it best web series क्रिमिनल जस्टिस 4 का ट्रेलर देख खुश हुए सोशल मीडिया यूजर्स हुए, बोले-माधव मिश्रा इज बैक, Web-series Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़वेब सीरीजpankaj tripathi starrer criminal justice 4 trailer reactions, users call it best web series

क्रिमिनल जस्टिस 4 का ट्रेलर देख खुश हुए सोशल मीडिया यूजर्स हुए, बोले-माधव मिश्रा इज बैक

पंकज त्रिपाठी स्टारर क्रिमिनल जस्टिस 4 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्टर के किरदार माधव मिश्रा की तारीफ की है। कुछ यूजर्स ने इसे बेस्ट सीरीज बताया है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
क्रिमिनल जस्टिस 4 का ट्रेलर देख  खुश हुए सोशल मीडिया यूजर्स हुए, बोले-माधव मिश्रा इज बैक

पंकज त्रिपाठी स्टारर वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस के पहले तीनों सीजन को मिले धमाकेदार रिस्पांस के बाद आज चौथे सीजन का ट्रेलर सामने आ गया है। क्रिमिनल जस्टिस एक कोर्टरूम ड्रामा पर बेस्ड है जिसके हर एक सीजन में एक्टर पंकज त्रिपाठी का किरदार माधव मिश्रा एक नई मर्डर मिस्ट्री को सुलझाता दिखता है। चौथे सीजन की कहानी एक लव ट्रायंगल पर बेस्ड लग रही है जिसमें मोहम्मद जीशान अय्यूब खान, आशा नेगी, सुरवीन चावला, श्वेता बसु प्रसाद, मीता वशिष्ट जैसे एक्टर्स नजर आ रहे हैं। क्रिमिनल जस्टिस पॉपुलर सीरीज में से एक है। ट्रेलर सामने आने के बाद ऑडियंस ने इस नए केस पर अपना रिएक्शन दिया दिया।

माधव मिश्रा को स्क्रीन पर देखने के इंतजार में बैठे हैं यूजर्स

जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम हैंडल पर ट्रेलर शेयर किया गया है। इस ट्रेलर पर अपना रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'मिश्रा जी वापस आ गए हैं', एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ट्रेलर देखने के बाद मैं सीरीज को देखने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं', एक और यूजर ने लिखा, 'मुझे लगता है क्रिमिनल जस्टिस एक ऐसी सीरीज है जिसका हर सीजन पहले से और बेहतर होता जाता है', एक यूजर ने लिखा, 'मिश्रा जी आ रहे हैं एक नए केस के साथ'।

लव ट्रायंगल पर बेस्ड है चौथा सीजन

बता दें, क्रिमिनल जस्टिस एक पॉपुलर सीरीज हैं जिसके पिछले सीजन में विक्रांत मैसी, कीर्ति कुल्हारी जैसे एक्टर्स नजर आ चुके हैं। इस बार नए सीजन में एक और मर्डर मिस्ट्री है। मोहम्मद जीशान अय्यूब खान, आशा नेगी, सुरवीन चावला के बीच दिखाया गया लव ट्रायंगल है और तीनों में एक का मर्डर हो जाता है। पहले आरोप जीशान के किरदार डॉक्टर राज नागपाल पर लगता है और फिर उनकी पत्नी अंजू नागपाल यानी सुरवीन चावला पर। ट्विस्ट तब आता है जब ये दोनों किरदार अपने वकीलों के साथ एक दूसरे के खिलाफ कोर्ट में खड़े हो जाते हैं। क्रिमिनल जस्टिस 4 का डायरेक्शन रोहन सिप्पी ने किया है को 29 मई से जियो-हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।