Admissions Announced for Undergraduate and Postgraduate Programs at Veer Kunwar Singh University विवि में नामांकन सेल का पुनर्गठन, अधिसूचना जारी, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsAdmissions Announced for Undergraduate and Postgraduate Programs at Veer Kunwar Singh University

विवि में नामांकन सेल का पुनर्गठन, अधिसूचना जारी

-स्नातक सत्र (2025-29) एवं स्नातकोत्तर सत्र (2025-27) में होगा एडमिशन, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में नामांकन समिति ने नामांकन सेल का पुर्नगठन किया गया है। इसमें कई नये सदस्यों को शामिल किया गया

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 14 May 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
विवि में नामांकन सेल का पुनर्गठन, अधिसूचना जारी

-स्नातक सत्र (2025-29) एवं स्नातकोत्तर सत्र (2025-27) में होगा एडमिशन आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में नामांकन समिति ने नामांकन सेल का पुर्नगठन किया गया है। इसमें कई नये सदस्यों को शामिल किया गया है। पिछले दिनों हुई नामांकन समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में स्नातक सत्र (2025-29) एवं स्नातकोत्तर सत्र (2025-27) में संबंधित अंगीभूत एवं संबंद्ध महाविद्यालयों एवं स्नातकोत्तर विभागों में नामांकन लेने के लिए विश्वविद्यालय नामांकन प्रकोष्ठ का पुनर्गठन किया गया है। इस संबंध में कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के आदेश पर नामांकन के नोडल पदाधिकारी प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने अधिसूचना जारी की है।

पीजी अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ विजयराज कुमावत को समन्वयक बनाया गया है, जबकि सदस्य सह सहायक समन्वयक में पीजी इतिहास विभाग के डॉ शशिभूषण देव और पीजी गणित विभाग के डॉ दीपक कुमार मांझी हैं। कमेटी नामांकन संबंधी कार्य जैसे ऑनलाइन आवेदन, मेधा सूची का प्रकाशन, दैनिक देख-रेख एवं नामांकन संबंधी अन्य कार्यों को प्राथमिकता के साथ निमानुकूल, ससमय पूरा करने का कार्य करेगी। नामांकन की अवधि में प्रकोष्ठ के समन्वयक एवं दोनों सहायक समन्यक विभागीय एवं अन्य कार्यों से मुक्त रहेंगें। नामांकन संबंधी आरक्षण नियमावली, सीटों का विवरण, संबंधन आदि की सूचना प्राप्त करने के लिए कमेटी छात्र कल्याण अध्यक्ष से संपर्क करेगी। ............. यूजी और पीजी में एडमिशन को लेकर बैठक आज आरा। निज प्रतिनिधि स्नातक सत्र 2025-29 एवं स्नातकोत्तर सत्र 2025-27 में नामांकन को लेकर नामांकन समिति की बैठक आज विश्वविद्यालय सभागार में होगी। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी करेंगे। बता दें कि इंटर रिजल्ट के बाद स्नातक सेमेस्टर वन में दाखिला होना है। विद्यार्थी एडमिशन का इंतजार कर रहे हैं। गुरुवार को होने वाली बैठक में स्नातक एडमिशन पर चर्चा कर शेड्यूल जारी होने की उम्मीद है। बैठक में नामांकन समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे। इसमें सामाजिक विज्ञान के संकाय अध्यक्ष, जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष, प्राचार्य प्रो नवीन कुमार, प्रो एसपी राय, प्राचार्य प्रो आभा सिंह, डॉ वकारत जमा, प्रभारी प्राचार्य प्रो राजू मोची, प्रो महेन्द्र कुमार, नोडल पदाधिकारी सह नामांकन प्रभारी, डॉ शशिभूषण देव, डॉ ओमप्रकाश दूबे शामिल होंगे। आमंत्रित सदस्यों में कुलसचिव डॉ विजयराज कुमावत, डॉ दीपक कुमार मांझी उपस्थित रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।