बीएलओ को िदया गया प्रशिक्षण
वारिसनगर में विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए प्रखंड स्तरीय बीएलओ का प्रशिक्षण बीटी उच्च विद्यालय किशनपुर में हुआ। निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी और बीडीओ ने उद्घाटन किया। मास्टर प्रशिक्षकों ने चुनावी कार्य...

वारिसनगर। विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिये प्रखंड स्तरीय बीएलओ का प्रशिक्षण बीटी उच्च विद्यालय किशनपुर में हुआ। इसका उद्घाटन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बलवीर दास व बीडीओ अजमल परवेज ने संयुक्त रूप से किया। प्रशिक्षण शिविर में सभी बीएलओ का पंजीकरण किया गया। मास्टर प्रशिक्षक लाल बाबू व राजेश कुमार ने चुनावी कार्य से जुड़े आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का निर्देश है कि मतदाता सूची साफ, शुद्ध, स्पष्ट, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से बने ताकि सुगमतापूर्वक मतदान व मत प्रतिशत भी बढ़े। सजायाफ्ता कैदी, मानसिक विक्षिप्त और भ्रष्ट आचरण वाले व्यक्तियों को मतदाता सूची में शामिल नहीं करने वाले अधिनियम की भी चर्चा की गयी।
कार्यक्रम में दुर्गेश पांडेय, राजेश कुमार राय, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार, मो. अंजुम हुसैन, नवीन कुमार, दिलीप कुमार, राजेश कुमार बैठा, प्रशांत कुमार लाभ, अंजनी कुमार सिंह, मासूम हसरत, नीलम कुमारी, ऊषा कुमारी, प्रियदर्शी सिद्दार्थ राय आदि बीएलओ मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।