Distribution of Contribution Letters to BPSC TRE-Three Selected Teachers in Bhagalpur योगदान पत्र लिया, आज से स्कूल ज्वाइन करेंगे शिक्षक, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDistribution of Contribution Letters to BPSC TRE-Three Selected Teachers in Bhagalpur

योगदान पत्र लिया, आज से स्कूल ज्वाइन करेंगे शिक्षक

सबसे ज्यादा कहलगांव में 103 तो सबसे कम इस्माईलपुर में 15 शिक्षक करेंगे योगदान

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 15 May 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
योगदान पत्र लिया, आज से स्कूल ज्वाइन करेंगे शिक्षक

भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले के सभी 16 प्रखंडों में बीपीएससी टीआरई-थ्री से चयनित शिक्षकों के बीच योगदान पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने अपने आवंटित स्कूल के संबंधित प्रखंड स्थित बीआरसी से बुधवार को भी योगदान पत्र प्राप्त किया, जबकि इसकी शुरुआत 13 मई से ही हो गई थी। इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) देवनारायण पंडित ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित तीसरे चरण की शिक्षक बहाली में चयनित 961 शिक्षक जिले को मिले हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार तक अधिकांश शिक्षकों ने योगदान पत्र प्राप्त कर लिया है। अब 15 से 31 मई के बीच शिक्षकों को अपने स्कूलों में अनिवार्य रूप से योगदान कर लेना है।

गौरतलब है कि विभागीय निर्देश के तहत बिहपुर में 50, गोपालपुर में 41, गोराडीह में 45, इस्माईलपुर में 15, जगदीशपुर में 54, कहलगांव में 103, खरीक में 53, नारायणपुर में 42, नाथनगर में 90, नवगछिया में 59, पीरपैंती में 97, रंगरा चौक में 41, सबौर में 65, सन्हौला में 70, शाहकुंड में 76 तथा सुल्तानगंज में 60 शिक्षकों को योगदान करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।