झंझारपुर में विवाहिता की जहर देकर हत्या, केस
झंझारपुर में 23 वर्षीय सुधा देवी की हत्या का मामला सामने आया है। पति, ससुर, सास, भैसुर और देवर पर दहेज हत्या का आरोप है। सुधा को उसके ससुराल वालों ने जहर देकर मार दिया और लाश को जला दिया। पुलिस ने...

झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। महज ढाई वर्ष पूर्व ब्याही गई 23 वर्षीय युवती की जहर देकर हत्या किए जाने एवं लाश को चोरी छुपे जला देने का मामला पुलिस के पास पहुंचा है। मृतका के चाचा विजय कुमार चौपाल के आवेदन पर पति, ससुर,सास, भैसुर एवं देवर पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला अड़रिया संग्राम थाना क्षेत्र के पिपरौलिया पंचायत स्थित खड़ौआ गांव का है। दरभंगा जिला के सकतपुर थाना क्षेत्र के उजान गंगौली टोला निवासी विजय कुमार चौपाल ने अपने आवेदन में बताया है कि उनके बड़े भाई नरेश चौपाल की लड़की सुधा देवी की शादी 2022 में अड़रिया थाना क्षेत्र के खड़ौआ चौपाल टोला निवासी श्याम चौपाल के पुत्र रामबाबू चौपाल के साथ हुई थी।
शादी के बाद सुधा को एक लड़का भी हुआ जो अभी एक वर्ष का है। उनके भाई नरेश चौहान अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में रहते हैं। फोन कर उन्हें बताया कि उनकी भतीजी सुधा को उसके ससुराल वालों ने 3 माह से दहेज के लिए मारपीट कर रहे हैं और धमकी देते हैं कि दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर जान से भी मार देंगे। 13 मई को सुबह 7 बजे सुधा को उसके ससुराल वालों ने जहर खिला दिया है। उसे सकरी के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। भाई से मिली जानकारी पर जब 8 बजे सुबह में अस्पताल पहुंचे तो सुधा आईसीयू में भर्ती थी। डॉक्टर ने स्थिति गंभीर होने की बात बताई। एक बजे उसकी मौत हो गयी। उसके बाद ससुराल वाले उसके लाश को लेकर चले गए और जला दिया। मृतका के चाचा का दावा है कि उनकी भतीजी सुधा देवी को उनके ससुराल में उनके पति राम बाबू चौपाल, ससुर श्यामलाल चौपाल, सास, भैसुर शिव चौपाल, देवर सोनू चौपाल ने मिलकर दहेज के लिए जहर दिया और जिसके कारण उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। ससुराल पक्ष के लोग अपने घर से फरार हैं। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।