भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में अधिवक्ता परिषद की बैठक में पहलग्राम में आतंकियों द्वारा निर्दोष नागरिकों की हत्या के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व प्रकट किया गया। तिरंगा यात्रा का आयोजन भी किया...

अम्बेडकरनगर। अधिवक्ता परिषद अवध इकाई के सदस्यों व पदाधिकारियों की बैठक जिला न्यायालय परिसर में हुई। इसमें पहलग्राम में आतंकियों द्वारा निर्दोष नागरिकों की हत्या किए जाने के विरुद्ध भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व का अनुभव किया। भारतीय सेना के सम्मान में अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष राजीव सिंह के नेतृत्व में सदर तहसील परिषद से जनपद न्यायालय तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में उपाध्यक्ष विवेक सिंह, महामंत्री बृजराज पांडेय, कोषाध्यक्ष कर्मचन्द यादव, मंत्री सर्वेश पांडये, वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व मंत्री ओम प्रकाश त्रिपाठी, संगीता, अर्चना पटेल, पुनीता, चन्द्रकला, सतीश चन्द्र मिश्र, विजय मिश्र, हरिश्याम शंकर पांडेय, भूपेन्द्र सिंह शासकीय अधिवक्ता व अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।