महराजगंज में हादसों में दो की मौत और दो गंभीर
Maharajganj News - महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पहले हादसे में बाइक दीवार से टकराई, जबकि दूसरे में बोलेरो से बाइक की टक्कर हुई। दोनों घटनाओं में दो अन्य लोग...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं हादसों में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बृजमनगंज कस्बे में बोलेरो से बाइक सवार दो युवक टकरा गए थे तो धानी के मैनेहिया मोड़ पर दीवाल से बाइक टकराने से हादसा हुआ था। बेकाबू होकर दीवाल से टकराई बाइक, एक की मौत व दूसरा गंभीर: धानी बाजार। धानी-बृजमनगंज मार्ग पर मैनेहिया मोड़ पर एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर दीवाल से टकरा गया। इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि बाइक पर बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को धानी सीएचसी पहुंचाया, जहां बाइक चालक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बुधवार दोपहर बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम करमहा के टोला सुखमंगलपुर निवासी देवेंद्र गुप्ता (50) किसी कार्य से बृजमनगंज जा रहा था। जैसे ही वह मैनेहिया मोड़ पर पहुंचा कि बाइक अनियंत्रित होकर दीवाल से टकरा गयी। इस हादसे में देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार युवक दिनेश (22) गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने देवेन्द्र को मृत घोषित कर दिया और दिनेश को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भोर में बोलेरो से टकराई बाइक, एक की मौत और एक गंभीर: बृजमनगंज। बृजमनगंज कस्बे के मुख्य मार्ग पर बुधवार की भोर में तीन बजे के करीब एक बाइक व बोलेरो में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार इम्तियाज अली उर्फ मुन्ना (35) पुत्र रोजन अली निवासी पकड़ी थाना उसका बाजार-सिद्धार्थनगर व बाइक पर बैठे श्याम पुत्र त्रिवेणी ग्राम टाडिया बाजार थाना जोगिया उदयपुर-सिद्धार्थनगर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज पहुंचाया गया, जहां पर इम्तियाज अली ने दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे गंभीर रूप से घायल हुए श्याम को मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर के लिए रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि दुर्घटना में मृतक इम्तियाज अली के शव का पंचायत कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर जरूरी कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।