IIM ranchi record placement student got 50 lakh package IIM रांची ने पैकेज का बनाया रिकॉर्ड, छात्र को मिली 50 लाख की नौकरी, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़IIM ranchi record placement student got 50 lakh package

IIM रांची ने पैकेज का बनाया रिकॉर्ड, छात्र को मिली 50 लाख की नौकरी

झारखंड की राजधानी रांची में स्थित आईआईएम ने रिकॉर्ड पैकेज में छात्रों को प्लेसमेंट दिया है। यहां के एक छात्र को 50 लाख रुपए सालाना का पैकेज मिला है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीThu, 15 May 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on
IIM रांची ने पैकेज का बनाया रिकॉर्ड, छात्र को मिली 50 लाख की नौकरी

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) रांची के छात्रों के लिए खुशखबरी की बात सामने आई है। कैंपस के अकादमिक सत्र 2023-2025 के छात्रों ने देश-विदेश की कंपनियों ने बड़ा पैकेज हासिल किया है। इस बार संस्थान से एमबीए के एक छात्र को सर्वाधिक ऊंचा पैंकेज 50.39 लाख रुपये मिला है। पिछले सत्र में अधिकतम पैकेज 37 लाख था। आईआईएम की डीन अकादमिक प्रो तनुश्री दत्ता, कॉर्पोरेट रिलेशन्स के अध्यक्ष प्रो राजीव वर्मा और कॉर्पोरेट रिलेशन्स के पूर्व अध्यक्ष प्रो वरुण एलेम्बिलास्सेरी ने प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी करते हुए यह जानकारी साझा की। डीन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल कैंपस में प्लेसमेंट के लिए एमएनसी और देशी दोनों ही कंपनियां आई हुई थीं।

डीन अकादमिक ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2023-2025 में शामिल विद्यार्थियों का प्रदर्शन बीते वर्षों की तुलना में बेहतर रहा। विद्यार्थियों के बीच 96 कंपनियां ऐसी थी, जिन्होंने तीनों प्रोग्राम (एमबीए, एमबीए-एचआर और एमबीए-बीए प्रोग्राम) के विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर दिए। इनमें बहुराष्ट्रीय कंपनी और देसी कंपनियों का औसत 50-50 प्रतिशत रहा। कैंपस प्लेसमेंट में शामिल हुए विद्यार्थियों ने पिछले साल की तुलना में देसी कंपनियों में 33 प्रतिशत से भी अधिक का वार्षिक पैकेज हासिल किया। प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान श्रेष्ठ 10 प्रतिशत विद्यार्थियों के बीच बीते वर्ष की तुलना में प्राप्त औसत वार्षिक पैकेज में 7.7 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है।

वहीं, 25 प्रतिशत को बीते वर्ष की तुलना में 6.6 प्रतिशत अधिक औसत वार्षिक पैकेज मिला। आईआईएम रांची की कॉर्पोरेट रिलेशन्स टीम शैक्षणिक सत्र के दौरान 110 नई कंपनियों से जुड़ी। इसके अलावा 89 कंपनियों के नेतृत्वकर्ताओं ने विद्यार्थियों को लीडरशिप टॉक के जरिये प्रोत्साहित किया। साथ ही, विद्यार्थियों को 119 कंपनी के वर्चुअल लाइव प्रोजेक्ट्स से जुड़कर सीखने का अवसर मिला। इस दौरान कई छात्रों को मनचाही नौकरी मिली और उन्हें अच्छा पैकेज भी मिला है।