धियाणियों ने नाग देवता और रेणुका को भेंट किया छत्र और डांगरी
रंवाई घाटी के नेत्री गांव में ध्याणी मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने अपने इष्ट देव शिकारुनाग महाराज को सोने के छत्र और रेणुका देवी को चांदी की डांगरी भेंट की। कार्यक्रम में भव्य...
रंवाई घाटी के नेत्री गांव में आयोजित ध्याणी मिलन कार्यक्रम भक्ति और श्रद्धा के अद्भुत संगम का साक्षी बना। इस अवसर पर ध्याणियों ने अपने इष्ट देव शिकारुनाग महाराज को चार सोने के छत्र और रेणुका देवी को एक चांदी की डांगरी भेंट कर अपनी गहरी आस्था प्रकट कर ससुरल व मायके पक्ष की खुशहाली को मनौती मांगी। कार्यक्रम की शुरुआत शिकारुनाग देवता की डोली को गंगनानी से गंगा स्नान करवाकर गांव में लाने के साथ हुई। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ देवडोली ने पूरे गांव का भ्रमण किया। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य भंडारे का आयोजन कर सभी का स्वागत किया।ध्याणी
मिलन कार्यक्रम में गांव में श्रद्धा ,उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला जंहा धियाणियों ने देवडोली के साथ पारंपरिक रासो, तांदी और स्थानीय गीत गाकर खूब उत्सव मनाया। सभी ने इस अवसर पर अपने मायके और ससुराल पक्ष की सुख-समृद्धि के लिए अपने आराध्य देव डोलियों की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। वंही गांव में शुक्रवार से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रखा गया है। कथा व्यास जयंती प्रसाद सेमवाल अगले सात दिनों तक श्रद्धालुओं को भागवत कथा का श्रवण कराएंगे।। कार्यक्रम में क्षेत्र के केंद्र सिंह रावत, जोगिंदर सिंह पवार, हरदेव सिंह चंद्र ठाकुर, यशवंत रावत, भगवान सिंह रावत, अमीन सिंह रावत, वीरपाल सिंह रावत, मनोज सिंह चौहान, हरिमोहन सिंह रावत, मनमोहन सिंह रावत और महेश बुटोला आदि सहित सैकड़ों मेहमान व ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।