Neighbor Arrested for Shooting Furniture Dealer Over Alleged Misconduct with Daughter बेटी से अश्लीलता करने पर पड़ोसी ने मारी थी कारोबारी को गोली, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsNeighbor Arrested for Shooting Furniture Dealer Over Alleged Misconduct with Daughter

बेटी से अश्लीलता करने पर पड़ोसी ने मारी थी कारोबारी को गोली

लोनी के चिरोड़ी पेट्रोल पंप के पास एक फर्नीचर कारोबारी को उसके पड़ोसी ने गोली मारी। आरोपी का कहना है कि कारोबारी ने उसकी बेटी के साथ अश्लीलता की थी। गोली कारोबारी के सिर में फंसी है, और उसकी हालत गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 15 May 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
बेटी से अश्लीलता करने पर पड़ोसी ने मारी थी कारोबारी को गोली

लोनी। लोनी थाना क्षेत्र में चिरोड़ी पेट्रोल पंप के पास फर्नीचर कारोबारी के सिर में गोली मारने के आरोपी पड़ोसी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। उससे तमंचा व कारतूस भी मिला है। आरोपी ने बताया कि कारोबारी ने उसकी बेटी से अश्लीलता की थी। इसीलिए गोली मार दी। चिरोड़ी गांव की यमुना सिटी कॉलोनी निवासी फर्नीचर कारोबारी को मंगलवार शाम गोली मारी गई थी। वह अपनी दुकान से लौट रहे थे। तभी रास्ते में पड़ोसी मिला और बातचीत में दोनों में विवाद हुआ और उसने गोली मार दी थी। गोली कारोबारी के स्कल में फंसी है, जिसके चलते हालत गंभीर है।

एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने बताया कि कारोबारी से उसकी दोस्ती थी और दोनों का एक-दूसरे के घर आना जाना था। आरोप लगाया है कि कारोबारी उसकी बेटी पर गंदी नजर रखता था। उसने बेटी को गलत तरीके से छुआ भी था। इस बारे में बेटी ने मंगलवार शाम को ही उसे बताया था। इसीलिए उसने कारोबारी को गोली मार दी। एसीपी का कहना है कि छेड़छाड़ की शिकायत नहीं दी गई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके बयान दर्ज किए हैं। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।