Ticketless Travel Crackdown 6 Passengers Caught on Badayun-Chandausi Bus चंदौसी जा रही बस में बिना टिकट पकड़े 24 यात्री, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTicketless Travel Crackdown 6 Passengers Caught on Badayun-Chandausi Bus

चंदौसी जा रही बस में बिना टिकट पकड़े 24 यात्री

Badaun News - बदायूं से चंदौसी जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस में चेकिंग के दौरान छह यात्री बिना टिकट पकड़े गए। एआरएम अजय कुमार सिंह ने बताया कि कंडक्टर ने किराये के पैसे लेकर टिकट नहीं बनाया। चेकिंग का यह अभियान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 16 May 2025 06:31 AM
share Share
Follow Us on
चंदौसी जा रही बस में बिना टिकट पकड़े 24 यात्री

बदायूं से चंदौसी जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस से चेकिंग में बिना टिकट यात्री पकड़े गये हैं। एआरएम ने डब्ल्यूटी लिखकर आगे की कार्रवाई बढ़ा दी है। एआरएम की कार्रवाई से बिना टिकट यात्रा कराने वाले कंडक्टरों में हड़कंप मचा है। एआरएम ने बताया कि चेकिंग का सिलसिला जारी रहेगा। एआरएम अजय कुमार सिंह गुरुवार को बदायूं-चंदौसी रूट पर बसों की चेकिंग कर रहे थे। एआरएम ने बदायूं से चंदौसी जा रही बदायूं डिपो की अनुबंधित बस को बनकोटा गांव के पास रोककर चेक किया तो उसमें बिना टिकट छह यात्री मिले। इस पर एआरएम ने बिना टिकट लिख दी।

एआरएम अजय कुमार सिंह ने बताया कि इन दिनों विशेष चेकिंग की जा रही है। बदायूं डिपो से अनुबंधित बस में चेकिंग के दौरान छह यात्री बिना टिकट मिले। बस में कुल 24 यात्री एवं एक बच्चा सवार था। इनमें छह यात्रियों के पास टिकट नहीं थे। पूछताछ में यात्रियों ने बताया कि कंडक्टर ने किराये के रुपये लेकर रख लिये थे, लेकिन टिकट नहीं बनाया। एआरएम ने बताया कि चेकिंग का सिलसिला जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।