Jharkhand Assembly Housing Committee Visits Khunti District for Review Meeting टोलों में शीघ्र विद्युतीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Assembly Housing Committee Visits Khunti District for Review Meeting

टोलों में शीघ्र विद्युतीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश

झारखंड विधानसभा की आवास समिति ने खूंटी जिले का दौरा किया। समिति के सभापति ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। विद्युत विभाग को गांवों में शीघ्र विद्युतीकरण सुनिश्चित करने, कल्याण...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 15 May 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
टोलों में शीघ्र विद्युतीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश

खूंटी, प्रतिनिधि। झारखंड विधानसभा की आवास समिति ने गुरुवार को खूंटी जिले का दौरा किया। इस अवसर पर समिति के सभापति दशरथ गागराई एवं सदस्य समीर कुमार महान्ती ने परिषदन भवन सभागार में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के प्रारंभ में उपायुक्त लोकेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने समिति के सदस्यों का पुष्प गुच्छ एवं पौधा भेंट कर स्वागत किया। बैठक में समिति के सभापति ने विद्युत विभाग को गांव के टोलों में शीघ्र विद्युतीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कल्याण विभाग को साइकिल वितरण योजना में तेजी लाने को कहा गया।

भवन निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि सरकारी भवनों की मरम्मत कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करें। शहरी आवास और शिक्षा पर भी रहा विशेष जोर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लाभुकों को समय पर लाभ दिलाने और लंबित आवासों के निर्माण को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि निर्माणाधीन विद्यालय भवनों का कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाए और जहां अतिरिक्त कक्षा कक्ष की आवश्यकता हो, वहां पत्राचार कर प्रक्रिया शुरू की जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्रों को शीघ्र पूर्ण कर संचालन प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम, अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, कार्यपालक अभियंता सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।