रामकथा में शिव विवाह प्रसंग सुनकर श्रद्धालु हुए भाव विभोर
बांका। एक संवाददाताबांका। एक संवाददाता बांका के रीगा बैजनाथपुर गांव में आयोजित हो रहे श्री रामकथा में शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगती है

बांका, एक संवाददाता। बांका के रीगा बैजनाथपुर गांव में आयोजित हो रहे श्री रामकथा में शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगती है। नौ दिवसीय रामकथा के दूसरे दिन अयोध्या से आए कथा वाचिका आराधना शास्त्री ने शिव पार्वती के विवाह का प्रसंग महोत्सव के रूप में सुनाया।इस दौरान बाबा भोले के बारात की भी झांकी नंदी,भूत बेताल, डाकिन पिशाचिन की टोली के साथ ही देवी देवताओं के प्रतिरूप के साथ निकाली गई।कथा की शुरुआत श्री रामचरितमानस की आरती गाकर की गई।आरती मे मुखिया प्रतिनिधि महेश कुमार, यज्ञ समिति के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह,अर्जुन राय,नागेंद्र सिंह,गौतम साह,हलधर सिंह,हरिहर सिंह, टुनटुन साह,मौजूद थे।यज्ञ
समिति के सचिव राजहंस कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज यज्ञ की आहुति के बाद भगवान श्रीराम जी के जन्मोत्सव की तैयारी की जा रही है।इस दौरान बिशनपुर,शंकरपुर, रैनिया आदि दर्जनों गांव से रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़ कथा श्रवण कर पुण्य के भागी बनने काफी संख्या में पहुंच रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।