पंचायत समिति की बैठक में पेयजल, मनरेगा सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चाएं
बैठक में आंगनबाड़ी, शिक्षा, काबिल लगान सहित कई अन्य मुद्दे छाए रहे।बैठक में आंगनबाड़ी, शिक्षा, काबिल लगान सहित कई अन्य मुद्दे छाए रहे। रजौन(बांका)। नि

रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन पंचायत समिति की बैठक में गुरुवार को पेयजल, मनरेगा, आंगनबाड़ी, दाखिल-खारिज आदि मुद्दों को लेकर खूब बहस चली। प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन के सभागार परिसर में प्रमुख रूबी कुमारी की अध्यक्षता एवं पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ अंतिमा कुमारी के सफल संचालन में आयोजित बैठक में मुखिया भैरो सिंह कुशवाहा, सकहारा पंचायत समिति सदस्य दिलीप दास, धायहरना-महागामा के पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद सिराज अली ने हरचंडी, धायहरना एवं विष्णुपुर में जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र का मरम्मत आदि की मांग की । इस दौरान मझगांय-डरपा पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार मंडल ने सत्र 2023-24 के सिंचाई डांड़ खुदाई का कार्य पूर्ण नहीं होने का मामला उठाया।
वहीं उप प्रमुख गुड्डू राजा, पंचायत समिति सदस्य छोटू सिंह एवं भवानीपुर-कठौन पंचायत के मुखिया मनोज दास ने आरोप लगाया कि पीएचईडी विभाग को फोन करने पर फोन नहीं उठाया जाता है, जिसपर पीएचईडी जेई पवन कुमार ने सदन को बताया कि दो दिन पहले हमने जॉइनिंग लिया है। इस बैठक के दौरान पेयजल की गंभीर समस्या को कई पंचायत प्रतिनिधियों ने जोरशोर से उठाया। नवादा-खरौनी पंचायत समिति सदस्य छोटू सिंह ने कहा कि विद्यालय में शिक्षक मोबाइल चलाते-चलाते कुर्सी पर आराम फरमाने लगते हैं। मुखिया भैरो सिंह कुशवाहा ने बाबू वीर कुंवर सिंह, स्वतंत्रता सेनानी महेंद्र गोप एवं जगदेव बाबू का प्रतिमा स्थापित करने के लिए 3 डिसमल भूखंड उपलब्ध कराने की मांग सदन से की। चिलकावर-असौता के पंचायत समिति सदस्य निलेश प्रसाद ने कहा है कि मध्य विद्यालय चिलकावर में 4 एकड़ सिंचित भूमि पर विद्यालय प्रधानाध्यापक की अपनी मनमानी चल रही है। उन्होंने इसका विधिवत डाक कराकर लेखा-जोखा रखने की मांग की है। पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में 11 हजार सहित 440 वोल्ट के विद्युत संचरण तार को बदलने आदि का मामला उठाया। वहीं ओड़हारा पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह ने महिला सशक्तिकरण के नाम पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को महज बंदरबाट की योजना बताया। उन्होंने कहा कि मालती गांव में महिला सशक्तिकरण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही हैं। बैठक में सकहारा पंचायत समिति सदस्य दिलीप दास ने सदन को जानकारी देते हुए बताया कि सकहारा पंचायत के विष्णुपुर गांव में पंचायत समिति की बैठक में कई बार उप स्वास्थ्य केंद्र सृजन करने की मांग उठाते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया जा चुका है, इसके बाद भी आज तक विष्णुपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र का सृजन नहीं किया जा सका है। इस दौरान कई पंचायत समिति सदस्यों एवं मुखिया आदि ने काबिल लगान से संबंधित आवेदन को पेंडिंग रहने की शिकायत की। सीओ कुमारी सुषमा एवं अंचल राजस्व अधिकारी सूरजेश्वर श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्य को जिम्मेवारी पूर्वक किया जा रहा है। मुखिया प्रवीण कुमार सिंह ने प्रखंड मुख्यालय की बाहरी कैंपस का सौंदर्यीकरण एवं सीसीटीवी आदि लगाने की मांग की। इस बैठक में बीडीओ अंतिमा कुमारी, उप प्रमुख गुड्डू राजा, सीओ कुमारी सुषमा, आरओ सूरजेश्वर श्रीवास्तव, चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अल्पना, जीविका बीपीएम मुकेश कुमार, विद्युत सहायक अभियंता मनोज कुमार सिंह, बीएओ संजय कुमार निराला, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी तारकेश्वर रजक, मनरेगा पीओ अमित कुमार, सीडीपीओ फिरदौस शेख, बीईओ सह बीसीईओ स्वयं चक्रपाणि कनिष्क, बीसीईओ सनी कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. गुलाबचंद सहित सभी पंचायत समिति सदस्य व मुखिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।