अल्मोड़ा में पुलिस ने स्मैक के साथ युवक दबोचा
लोधिया बैरियर के पास चेकिंग के दौरान मिली कामयाबी 17.63 ग्राम स्मैक हल्द्वानी से
अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। पुलिस और एसओजी टीम ने थाना बाजार निवासी एक युवक से बुधवार शाम 17.63 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपी स्मैक को हल्द्वानी से ला रहा था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि सीओ जीडी जोशी के निर्देशन में थाना-चौकी प्रभारियों को चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत बुधवार शाम कोतवाल जगदीश चंद्र उपाध्याय और एसओजी प्रभारी भुवन जोशी ने टीम के साथ लोधिया बैरियर के पास चेकिंग की। इस दौरान एक युवक संदिग्ध हालात में मिला। पूछताछ में युवक ने अपना नाम फैजल अहमद निवासी थाना बाजार बताया।
तलाशी लेने पर आरोपी से 17.63 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम में बेस चौकी प्रभारी बृजमोहन भट्ट, सुन्दर लाल, इरशाद उल्ला, राजेश भट्ट, राकेश भट्ट शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।