---------
महिला अभ्यर्थियों के फिजिकल परीक्षा के दौरान बिना कारण असफल घोषित करने पर हंगामा हुआ। नाराज़ अभ्यर्थियों ने अधिकारियों पर भेदभाव और हेराफेरी का आरोप लगाया। 1041 में से 956 अभ्यर्थी सफल हुए, लेकिन कई...

बिना कारण अभ्यर्थियों के रिजेक्ट करने पर किया हंगामा , जिलाधिकारी से जांच की लगाई गुहार फिजिकल जांच के दौरान अधिकारियों ने अभ्यर्थियों के साथ कुछ भेद-भाव चेबाडा । निज संवाददाता बुधवार को महिला अभ्यर्थी के फिजिकल परिक्षा के दौरान बिना कारण के ही रिजेक्ट किये जिनमें से नाराज़ असफल अभ्यर्थियों ने किया हंगामा । अधिकारी पर हेराफेरी करने का लगाया आरोप । बता दें की बुधवार को महिला अभ्यर्थी का फिजिकल जांच परिक्षा चल रही थी जिसमें 1041 अभ्यर्थियों में 956 अभ्यर्थी सफल हो गया ।इसके बाद आगे की प्रक्रिया के दौरान अधिकारियों के द्वारा मनमानी रुप से बिना कारण के ही दर्जनों भर से अधिक अभ्यर्थी को असफल घोषित करार दिया कारण पुछे जाने पर प्रशासन द्वारा जबरन ग्राउंड से बाहर करा दिया गया ।
अभ्यर्थियों और उनके परिजनों ने अधिकारियों पर हेराफेरी और सेटिंग करने का आरोप लगाते हुए बताया की फिजिकल परिक्षा सिर्फ फॉर्मेलिटी निभाई जा रही है । पैरवी और पहुंच बाले को ही प्रथमिकता मिलेगा । अभ्यर्थियों ने लगाया भेदभाव का आरोप फिजिकल परिक्षा देने आई महिला अभ्यर्थी साक्षी कुमारी ,सोनी कुमारी सहित अन्य ने बताया की हाई जम्प के दौरान कुछ पहले तो गद्दा लगा हुआ था लेकिन बाद में गद्दा हटा दिया गया । प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों के साथ भेद-भाव किया गया है ।जिसके कारण कुछ अभ्यर्थियों को सब कुछ फिट रहने के बावजूद अनफिट करा दिया गया । अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी से जांच कराने की मांग की है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।