भारत से बुरी तरह हारा पाकिस्तान, डरा हुआ कुत्ता दुम दबाकर भागा; पूर्व US रक्षा अधिकारी ने लगाई क्लास
ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल आतंक के अड्डों को तबाह किया बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की पोल भी खोल दी है। अब एक पूर्व US अधिकारी ने पाक की जमकर क्लास लगाई।
भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाइयों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। अब अमेरिकी रक्षा विभाग (पेंटागन) के पूर्व अधिकारी और अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ शोधकर्ता माइकल रुबिन ने कहा है कि पिछले महीने हुए पाहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को कूटनीतिक और सैन्य दोनों मोर्चों पर निर्णायक रूप से मात दी है।
एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में रुबिन ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की तेज और सटीक सैन्य कार्रवाई की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे दुनिया का ध्यान पाकिस्तान की सीमा पार आतंकवाद में भूमिका की ओर गया है।
आतंक पर सर्जिकल वार
रुबिन ने कहा, “भारत ने इस संघर्ष को कूटनीतिक और सैन्य रूप से जीत लिया है। कूटनीतिक रूप से इसलिए कि अब पूरा ध्यान पाकिस्तान के आतंकवाद पर केंद्रित है।” गौरतलब है कि 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए थे। यह कार्रवाई पाहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी।
इस सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने सीमित जवाबी कार्रवाई की, लेकिन भारत ने इसे भी प्रभावी ढंग से नाकाम कर दिया और पाकिस्तानी वायुसेना ठिकानों पर जवाबी हमले किए। पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी गतिविधियों के जवाब में भारत ने तीन दिनों तक ताबड़तोड़ सैन्य हमले किए। इन हमलों में भारत ने पाकिस्तान के प्रमुख एयरबेस, रडार सिस्टम और रक्षा ढांचे को निशाना बनाया, जिससे पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ। भारत की मिसाइलों ने सटीक निशाने लगाकर पाकिस्तानी सेना के घमंड को चकनाचूर कर दिया।
पाकिस्तान का पर्दाफाश
रुबिन ने पाकिस्तान की सेना और आतंकियों के बीच सांठगांठ को बेनकाब करने की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा, “जब पाकिस्तानी वर्दीधारी अधिकारी आतंकियों के जनाजे में शामिल होते हैं, तब ये साबित हो जाता है कि आतंकवादी, ISI और पाकिस्तानी सेना के बीच कोई अंतर नहीं है।” उन्होंने कहा कि अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान से जवाब मांगेगा और उसकी आतंकी संरचनाओं को जड़ से उखाड़ने की मांग करेगा।
सैन्य रूप से बौखलाया पाकिस्तान
पाकिस्तान की सैन्य प्रतिक्रिया पर तीखी टिप्पणी करते हुए रुबिन ने कहा, “पाकिस्तान हर बार भारत के साथ युद्ध शुरू करता है और खुद को विजेता मानता है। लेकिन इस चार दिन के युद्ध में वह न केवल हारा, बल्कि बहुत बुरी तरह हारा।” उन्होंने पाकिस्तानी सैन्य जवाब को “अव्यवस्थित और बेअसर” बताया। उन्होंने कहा, “इस्लामाबाद संघर्ष विराम के लिए ऐसे भागा जैसे कोई डरा हुआ कुत्ता अपनी दुम दबाकर भागता है। अब उनके पास कोई बहाना नहीं बचा है, जो ये साबित कर सके कि वे जीते।”
भारत की जवाबदेही और अमेरिकी भूमिका
रुबिन ने भारत की प्रतिक्रिया को पूरी तरह उचित ठहराया और कहा कि भारत को अपनी सीमाओं की सुरक्षा का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा, “यह संघर्ष भारत ने नहीं चुना, बल्कि उस पर थोपा गया। भारत को अपनी जनता की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने का अधिकार है।” उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका आमतौर पर भारत-पाक तनाव के समय शांतिपूर्वक मध्यस्थता करने की कोशिश करता है ताकि संघर्ष व्यापक रूप न ले ले। रुबिन ने कहा, “अमेरिका कूटनीतिक स्तर पर प्रयास कर रहा है कि पूर्ण युद्ध या किसी भी तरह के परमाणु टकराव की नौबत न आए।”
ट्रंप पर तंज
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अतीत में भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के दावों पर चुटकी लेते हुए रुबिन ने कहा, “अगर डोनाल्ड ट्रंप से पूछो तो वह खुद ही वर्ल्ड कप जीत चुके हैं, इंटरनेट का आविष्कार कर चुके हैं और कैंसर का इलाज भी खोज चुके हैं।”