Fresh theory about Virat Kohli s Test goodbye Nasser Hussain says he does not want to be a normal cricketer विराट कोहली के रिटायरमेंट के पीछे की नई थ्योरी आई सामने, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बताई वजह, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Fresh theory about Virat Kohli s Test goodbye Nasser Hussain says he does not want to be a normal cricketer

विराट कोहली के रिटायरमेंट के पीछे की नई थ्योरी आई सामने, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बताई वजह

विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि वे विराट के बहुत बड़े फैन रहे हैं। उनके रिटायरमेंट लेने के पीछे की वजह यह रही होगी कि वे एक सामान्य क्रिकेटर नहीं बने रहना चाहते।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 09:59 AM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली के रिटायरमेंट के पीछे की नई थ्योरी आई सामने, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बताई वजह

विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर एक नई थ्योरी सामने आई है। तमाम दिग्गजों ने कहा है कि वे अगले दो साल आराम से टेस्ट क्रिकेट खेल सकते थे, लेकिन उन्होंने एकाएक रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर नासिर हुसैन का नाम भी शामिल हो गया है, जिन्होंने विराट कोहली के रिटायरमेंट के पीछे एक नया कारण बताया है। सोमवार 12 मई को विराट कोहली ने अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया। नासिर हुसैन ने खेल पर कोहली के व्यापक प्रभाव को लेकर बात की।

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के कुछ ही दिनों के बाद विराट कोहली ने भी इस फॉर्मेट से दूरी बना ली। इंग्लैंड के अहम दौरे से पहले उन्होंने संन्यास की घोषणा की। इसको लेकर नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा, “मैं पिछले 14 सालों से विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन रहा हूं - उनके आंकड़े खुद ही सब कुछ बयां करते हैं, लेकिन वह इससे कहीं बढ़कर थे। यह उनका ऑरा, स्वैगर और पैशन था। हम भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को जानते हैं और खेल उनके लिए बहुत मायने रखता है। वे चाहते हैं कि उनका कप्तान उन्हें दिखाए कि टीम के लिए इसका क्या मतलब है, और कोहली से ज्यादा भारत में क्रिकेट के लिए जुनून किसी और में नहीं था।”

ये भी पढ़ें:जब पाटीदार को मिली RCB की कप्तानी तो क्या था विराट का रिऐक्शन? सामने आई वो 'चैट'

नासिर ने आगे ये भी बताया कि विराट ने रिटायरमेंट क्यों लिया होगा? उन्होंने कहा कि वे नॉर्मल क्रिकेटर नहीं थे, जिन्होंने 10 हजार रनों से ठीक पहले रिटायरमेंट लिया। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "वह मैच विजेता हैं, वह अंतिम लक्ष्य को जीत के रूप में देखते हैं और वह इसके लिए बेताब दिखते हैं। कोहली के लिए सब कुछ जीत ही है। आपको क्यों लगता है कि वह रन चेज में इतने अच्छे क्यों हैं? वह मैदान पर जाकर सौ प्रतिशत नहीं दे सकता, वह कभी नहीं कह सकता: 'मैं आज अपना बेस्ट प्रदर्शन करूंगा।' यह उनके रिटायरमेंट के फैसले का हिस्सा हो सकता है, वह एक सामान्य क्रिकेटर नहीं बनना चाहते कि थोड़े बहुत रन बनाओ और खेलते रहो। उन्होंने भारत को आज की ताकत बनाया है।"