Rajat Patidar reveals how Virat Kohli reacted and welcomed him as the new RCB captain says You deserve it जब रजत पाटीदार को मिली RCB की कप्तानी तो क्या था विराट कोहली का रिऐक्शन? सामने आई वो छोटी सी 'चैट', Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rajat Patidar reveals how Virat Kohli reacted and welcomed him as the new RCB captain says You deserve it

जब रजत पाटीदार को मिली RCB की कप्तानी तो क्या था विराट कोहली का रिऐक्शन? सामने आई वो छोटी सी 'चैट'

IPL 2025 से ठीक पहले RCB का कप्तान जब रजत पाटीदार को बनाया गया था तो उस समय पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिऐक्शन क्या था और उन्होंने रजत पाटीदार को क्या कहा था? इसके बारे में खुद पाटीदार ने बताया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 08:53 AM
share Share
Follow Us on
जब रजत पाटीदार को मिली RCB की कप्तानी तो क्या था विराट कोहली का रिऐक्शन? सामने आई वो छोटी सी 'चैट'

IPL 2025 से ठीक पहले रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरू यानी आरसीबी का कप्तान बनाया गया था। वे उन दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए थे, जिनको आरसीबी की फुल टाइम कैप्टेंसी मिली। पाटीदार के कप्तान बनने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली की क्या रिऐक्शन था और विराट कोहली ने रजत पाटीदार को कैप्टेंसी के क्लब में शामिल होने के बाद क्या कहा था? इसके बारे में अब खुद रजत पाटीदार ने बताया है। विराट कोहली के अलावा फाफ डुप्लेसिस, डेनियल विटोरी, अनिल कुंबले, शेन वॉटसन और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों ने आरसीबी की कप्तानी की है।

रजत पाटीदार को आईपीएल 2025 से पहले खुद विराट कोहली ने आरसीबी अनबॉक्स इवेंट में कप्तानी सौंपी थी। हालांकि, 2024 में कप्तान फाफ डुप्लेसिस थे, लेकिन उनको टीम ने रिलीज कर दिया था। वहीं, पिछले कुछ सालों में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार को कप्तानी दी गई। आरसीबी पॉडकास्ट के टीजर में बात करते हुए रजत पाटीदार ने आरसीबी अनबॉक्स में विराट के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया।

ये भी पढ़ें:IPL में चुने गए मुस्तफिजुर ने पकड़ी दुबई की फ्लाइट, क्या BCCI को देंगे धोखा?

पाटीदार ने कहा, "जब उन्होंने मुझे पट्टिका (जिस पर लिखा था कि रजत पाटीदार टीम के अगले कप्तान हैं) पकड़ने के लिए कहा तो मैं एकदम सन्नाटे में था। मुझे पट्टिका देते हुए उन्होंने कहा, 'तुम इसके लायक हो, तुमने इसे अर्जित किया है।' तो मुझे थोड़ा ठीक लगा। मेरा मतलब है कि जब विराट ने मुझसे यह कहा, तो मैं उस स्थिति में सामान्य हो गया। इसलिए मुझे लगता है कि ये दोनों चीजें मेरे लिए हमेशा बहुत खास रहेंगी।"

उन्होंने आगे कहा, "जब भी वह नेट्स पर बल्लेबाजी करते हैं तो मैं उनकी बल्लेबाजी देखता हूं। मैं उनसे जितना सीख सकता हूं, सीखता हूं। यह भी एक मौका है कि मैं खेल रहा हूं और अब मुझे कप्तानी मिली है और वह मेरे साथ हैं। इसलिए मैं उनसे जितना सीख सकता हूं, सीखता हूं। उनके पास जितना अनुभव और विचार हैं, उतना किसी और के पास नहीं है।"

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |