जब रजत पाटीदार को मिली RCB की कप्तानी तो क्या था विराट कोहली का रिऐक्शन? सामने आई वो छोटी सी 'चैट'
IPL 2025 से ठीक पहले RCB का कप्तान जब रजत पाटीदार को बनाया गया था तो उस समय पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिऐक्शन क्या था और उन्होंने रजत पाटीदार को क्या कहा था? इसके बारे में खुद पाटीदार ने बताया है।

IPL 2025 से ठीक पहले रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरू यानी आरसीबी का कप्तान बनाया गया था। वे उन दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए थे, जिनको आरसीबी की फुल टाइम कैप्टेंसी मिली। पाटीदार के कप्तान बनने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली की क्या रिऐक्शन था और विराट कोहली ने रजत पाटीदार को कैप्टेंसी के क्लब में शामिल होने के बाद क्या कहा था? इसके बारे में अब खुद रजत पाटीदार ने बताया है। विराट कोहली के अलावा फाफ डुप्लेसिस, डेनियल विटोरी, अनिल कुंबले, शेन वॉटसन और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों ने आरसीबी की कप्तानी की है।
रजत पाटीदार को आईपीएल 2025 से पहले खुद विराट कोहली ने आरसीबी अनबॉक्स इवेंट में कप्तानी सौंपी थी। हालांकि, 2024 में कप्तान फाफ डुप्लेसिस थे, लेकिन उनको टीम ने रिलीज कर दिया था। वहीं, पिछले कुछ सालों में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार को कप्तानी दी गई। आरसीबी पॉडकास्ट के टीजर में बात करते हुए रजत पाटीदार ने आरसीबी अनबॉक्स में विराट के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया।
पाटीदार ने कहा, "जब उन्होंने मुझे पट्टिका (जिस पर लिखा था कि रजत पाटीदार टीम के अगले कप्तान हैं) पकड़ने के लिए कहा तो मैं एकदम सन्नाटे में था। मुझे पट्टिका देते हुए उन्होंने कहा, 'तुम इसके लायक हो, तुमने इसे अर्जित किया है।' तो मुझे थोड़ा ठीक लगा। मेरा मतलब है कि जब विराट ने मुझसे यह कहा, तो मैं उस स्थिति में सामान्य हो गया। इसलिए मुझे लगता है कि ये दोनों चीजें मेरे लिए हमेशा बहुत खास रहेंगी।"
उन्होंने आगे कहा, "जब भी वह नेट्स पर बल्लेबाजी करते हैं तो मैं उनकी बल्लेबाजी देखता हूं। मैं उनसे जितना सीख सकता हूं, सीखता हूं। यह भी एक मौका है कि मैं खेल रहा हूं और अब मुझे कप्तानी मिली है और वह मेरे साथ हैं। इसलिए मैं उनसे जितना सीख सकता हूं, सीखता हूं। उनके पास जितना अनुभव और विचार हैं, उतना किसी और के पास नहीं है।"