Shri Bhagavad Gita Competition Held at Adarsh Inter College Shahjahanpur श्रीमद् भगवद्गीता प्रतियोगिता में बच्चों ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsShri Bhagavad Gita Competition Held at Adarsh Inter College Shahjahanpur

श्रीमद् भगवद्गीता प्रतियोगिता में बच्चों ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के निगोही क्षेत्र के आदर्श इंटर कॉलेज में श्रीमद् भगवद्गीता प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालयों और इंटर कॉलेज के बच्चों ने भाग लिया। प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 15 May 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
श्रीमद् भगवद्गीता प्रतियोगिता में बच्चों ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

शाहजहांपुर। निगोही क्षेत्र के आदर्श इंटर कॉलेज में श्रीमद् भगवद्गीता प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों समेत इंटर कॉलेज के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्राथमिक स्तर में श्लोक गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। माध्यमिक स्तर पर प्रश्नोत्तरी, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्तर पर संविलियन विद्यालय साधन गौंटिया के छात्र आशीष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक स्तर पर श्लोक गायन में उच्च प्राथमिक विद्यालय कुदिरना के छात्र आयुष्मान पाठक एवं बहुविकल्पीय प्रश्न प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय परसरा परसरी के छात्र प्रवेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। माध्यमिक स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरीलालपुर के छात्र अनुपम शर्मा, निबंध प्रतियोगिता में सुभद्रा देवी इंटर कॉलेज हमजापुर की छात्रा हर्ष प्रिया एवं भाषण प्रतियोगिता में सर्वोदय इंटर कॉलेज निगोही की छात्रा रूपांशी वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सभी प्रतिभागी बच्चों को ब्लॉक प्रमुख भानु प्रताप सिंह एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश पंकज के द्वारा श्रीमद् भगवद्गीता की पुस्तक भेंट की गई। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रधानाचार्य मुकेश गौरव, दीपक दीक्षित एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री महेन्द्र सिंह के द्वारा पुरुस्कृत किया गया। प्रतियोगिता संपन्न कराने में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक महामंत्री बृजेश कुमार ,सुरेन्द्र कुशवाहा, हिमांशु सिंह, हिमांशु गुप्ता, राजेन्द्र वर्मा,टीना चौधरी,परविंदर कौर,शिखा राठौर,माला राजपूत,विजेंद्र पाल,हसन अहमद का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।