Drone Crash in Thane Leads to Ban on Drone Flights Until June 3 ठाणे में गिरा मिला ड्रोन, जांच शुरू, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDrone Crash in Thane Leads to Ban on Drone Flights Until June 3

ठाणे में गिरा मिला ड्रोन, जांच शुरू

शब्द : 150 ---------- -ठाणे में ड्रोन उड़ाने पर 3 जून तक लगाई रोक

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
ठाणे में गिरा मिला ड्रोन,  जांच शुरू

शब्द : 150 ---------- -ठाणे में ड्रोन उड़ाने पर 3 जून तक लगाई रोक ठाणे, एजेंसी ठाणे के शाहपुर इलाके में एक ड्रोन गिरा मिला है। पुलिस ने इसके बाद 3 जून तक ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। कसारा पुलिस के अनुसार फुगाले गांव में कुछ लड़कों को एक ड्रोन पड़ा मिला जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। अधिकारी का कहना है कि आशंका है कि यह ड्रोन सिंचाई विभाग का हो जो वैतरणा बांध क्षेत्र में एक सर्वे करा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है और लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की जा रही है।

ठाणे पुलिस ने 3 जून तक शहर में ड्रोन या ड्रोन जैसी अन्य वस्तुओं के उड़ाने पर एहतियातन रोक लगा दी है। पुलिस का कहना है कि प्रतिबंध का उद्देश्य शहर की कानून व्यवस्था को बनाए रखना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।