18वें दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे कैट के वकील
Prayagraj News - प्रयागराज में वकील लगातार 18वें दिन कैट की इलाहाबाद बेंच के क्षेत्राधिकार में कटौती के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहे। पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने आंदोलन का समर्थन किया और अधिवक्ताओं की...

प्रयागराज, विधि संवाददाता। कैट की इलाहाबाद बेंच के क्षेत्राधिकार में कटौती के विरोध में यहां के वकील लगातार 18वें दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। वकीलों का क्रमिक अनशन भी 18वें दिन जारी रहा। गुरुवार को अनशन स्थल पर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कैट बार के आंदोलन को समर्थन दिया। कैट बार के अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह व महासचिव जितेंद्र नायक की अगुवाई में हुई सभा में पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं की लड़ाई में हर स्तर पर साथ रहेंगे। वह कैट बार की मांग को ऊपर तक पहुंचाने का प्रयास भी करेंगे।
कैट बार के महासचिव जितेंद्र नायक ने बताया कि शुक्रवार को प्रधान पीठ के चेयरमैन से बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ इलाहाबाद बेंच के एचओडी एवं सभी न्यायिक व प्रशासनिक सदस्यों की मौजूदगी में मीटिंग होगी उसके बाद बार एसोसिएशन में आंदोलन की अगली रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।