इटावा में सड़क हादस में घायल महिला ने दम तोड़ा
Etawah-auraiya News - सांड को बचाने में बाइक फिसलने से घायल हुई महिला ने इलाज के दौरानसांड को बचाने में बाइक फिसलने से घायल हुई महिला ने इलाज के दौरान

सांड को बचाने में बाइक फिसलने से घायल हुई महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र के गांव अशफाबाद निवासी प्रमोद कुमार पुत्र गंभीर सिंह अपनी 45 वर्षीय मां रानी देवी के साथ बाइक से नौ मई की रात अपने मामा के घर वैदपुरा गांव जा रहे थे। जैसे ही वह वैदपुरा थाना क्षेत्र के छिमारा गांव के पास एक डिग्री काॅलेज के सामने पहुंचे, अचानक एक सांड़ बाइक के सामने आ गया। सांड़ को बचाने में प्रमोद ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे बाइक फिसल गई और मां रानी देवी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार सुबह महिला की मौत हो गई। मां की मौत से प्रमोद व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में घूम रहे अन्ना मवेशियों की समस्या को लेकर प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।