DM Inspects Residential School for Backward Classes in Adhfa Ensures Timely Construction and Progress निर्माण की धीमी रफ्तार पर डीएम ने राशि कटौती का दिया आदेश, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsDM Inspects Residential School for Backward Classes in Adhfa Ensures Timely Construction and Progress

निर्माण की धीमी रफ्तार पर डीएम ने राशि कटौती का दिया आदेश

डुमरांव के अदफा में 520 बेड के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के कन्या प्लस टू आवासीय विद्यालय का डीएम अंशुल अग्रवाल ने निरीक्षण किया। निर्माण में देरी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने 31 मई 2025 तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 15 May 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
निर्माण की धीमी रफ्तार पर डीएम ने राशि कटौती का दिया आदेश

युवा के लिए ------------- गुस्सा पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी को लोक कल्याणकारी योजना का नियमित रूप से निरीक्षण कर प्रगति लाने का निर्देश अदफा में बन रहे अतिपिछड़ा आवासीय बालिका विद्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण विद्यालय के संचालन से पिछड़ा व अतिपिछड़ा वर्ग की बच्चियों का होगा समुचित विकास फोटो संख्या-26, कैप्सन- गुरुवार को अदफा विद्यालय में बेंच की क्वालिटी जांच करते डीएम अंशुल अग्रवाल। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। प्रखंड के अदफा में 520 बेड के बन रहे पिछड़ा वर्ग बालिका प्लस टू आवासीय उच्च विद्यालय भवन का गुरुवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ने निरीक्षण किया। निर्माण में धीमी गति पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए भवन प्रमंडल डुमरांव के सहायक अभियंता को संवेदक के समानुपात में राशि की कटौती करने का निर्देश दिया है।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने भवन प्रमंडल डुमरांव को सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया कि प्रशासनिक भवन व एक छात्रावास का निर्माण कार्य 31 मई 2025 तक पूर्ण कराते हुए जिला पिछडा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी, बक्सर को हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे। उक्त तिथि तक सभी उपस्कर यथा बेंच, डेस्क को निश्चित रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही डीएम ने शेष भवनों का निर्माण कार्य 30 जून 2025 तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। डीएम ने जिला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी को इस लोक कल्याणकारी योजना का नियमित रूप से निरीक्षण कर प्रगति लाने का निर्देश दिया। साथ ही एसडीओ डुमरांव को भी भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। अति पिछड़ा समुदाय की बच्चियां लाभान्वित होगी डीएम ने बताया कि अदफा में 47.47 करोड़ रुपये की लागत से 520 शैय्या वाला पिछडा वर्ग एवं अति पिछडा वर्ग कन्या प्लस टू आवासीय विद्यालय का निर्माण हो रहा है। विद्यालय के संचालन के उपरांत जिले के सभी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा समुदाय की बच्चियां लाभान्वित होगी। वर्ग 06 से 12 तक की पढ़ाई आवासीय विद्यालय के तर्ज पर होगी। जिसमें आवासन, भोजन एवं अन्य सुविधाएं सरकार की ओर से मुहैया कराईं जायेगी। छात्राओं को पोशाक, किताब के लिए राशि डीबीटी के माध्यम से दी जायेगी। वर्तमान में अस्थाई रूप से यह विद्यालय महदह के अति पिछड़ा आवासीय कन्या छात्रावास में संचालित हो रहा है। जिसमें केवल वर्ग 06 से वर्ग 09 तक वर्ग संचालित है। सत्र 2025-26 से वर्ग 06 से वर्ग 10 तक का नामांकन लिया जा चुका है। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त डा. महेन्द्र पाल, एसडीओ डुमरांव राकेश कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी बक्सर और सहायक अभियंता भवन प्रमंडल डुमरांव सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।