पंजाब ने हरियाणा की 10,300 क्यूसेक पानी की मांग को बताया अव्यवहारिक
शब्द : 152 -------- चंडीगढ़, एजेंसी हरियाणा के साथ जल वितरण को लेकर छिड़ी

शब्द : 152 -------- चंडीगढ़, एजेंसी हरियाणा के साथ जल वितरण को लेकर छिड़ी बहस के बीच पंजाब सरकार ने हरियाणा की ओर से की गई पानी की ताजा मांग को अव्यवहारिक बताया और उस पर सवाल उठाए। हरियाणा ने 21 मई से 10,300 क्यूसेक पानी की ताजा मांग की है। पंजाब के जल संसाधन मंत्री बरिंदर गोयल ने आरोप लगाया कि हरियाणा पानी की मांग बढ़ाकर इस समस्या के तर्कसंगत समाधान का इच्छुक नहीं है। गोयल ने कहा कि हरियाणा ने पहले 8500 क्यूसेक पानी की मांग की थी जिसे पूरा करना उनकी तकनीकी टीम ने स्पष्ट रूप से असंभव बताया था।
उन्होंने कहा कि पंजाब पहले ही मानवीय आधार पर हरियाणा को 4 अप्रैल से 4000 क्यूसेट पानी उपलब्ध करा रहा है। हरियाणा ने अब 10,300 क्यूसेक की जो ताजा मांग रखी है वह अव्यवहारिक है। यदि हरियाणा की मांग को पूरा किया गया तो पंजाब के लिए बिल्कुल पानी नहीं बचेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।