Women Protest Against Boundary Wall Construction at Temple in Babhanpura Village मंदिर की बाउंड्रीवाल निर्माण को लेकर महिलाएं लामबंद, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsWomen Protest Against Boundary Wall Construction at Temple in Babhanpura Village

मंदिर की बाउंड्रीवाल निर्माण को लेकर महिलाएं लामबंद

Basti News - दुबौलिया के बभनपुरा गांव में मंदिर की बाउंड्रीवाल निर्माण को लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया। महिलाएं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों पर निर्माण में बाधा डालने का आरोप लगा रही हैं। गांव के खातेदार पर भी आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 16 May 2025 07:07 AM
share Share
Follow Us on
मंदिर की बाउंड्रीवाल निर्माण को लेकर महिलाएं लामबंद

दुबौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। दुबौलिया थानाक्षेत्र के बभनपुरा गांव में मंदिर के बाउंड्रीवाल निर्माण को लेकर एकपक्ष रोक रहा है। इससे नाराज गांव की महिलाएं लामबंद होकर बाउंड्री निर्माण के समर्थन में प्रदर्शन किया, जिस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिलाएं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पर बाउंड्रीवाल निर्माण में बाधा डालने का आरोप लगा रही हैं। हालांकि ‘हिन्दुस्तान सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। बभनपुरा गांव का गाटा संख्या 266 बंजर जमीन है। यहां पर पहले से मंदिर बना हुआ है। गाटा संख्या 250 भी बंजर भूमि है, जो 266 से सटा है।

गांव के लोग मंदिर की बाउंड्रीवाल तैयार करा रहे थे। बताया जाता है कि गांव के खातेदार का गाटा इन दोनों बंजर वाले गाटे से जुड़ा है। खाताधारक पर आरोप है कि वह बाउंड्रीवाल नहीं बनने दे रहा है। इस काम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मदद कर रहे हैं। इस कारण पुलिस मंदिर की बाउंड्रीवाल बनने नहीं दे रही है। गांव कि महिलाओं का आरोप है की बाउंड्री नहीं होने देने के पीछे की मंशा बंजर की जमीन पर कब्जा करना है। राजस्व विभाग ने सीमांकन कर जमीन चिह्नित भी कर दिया है, इसके बाद भी रोक रहे हैं। वहीं पड़ोसी खाताधारक का कहना है कि बंजर से मेरे खेत में रास्ता जाता है। बाउंड्रीवाल होने पर रास्ता बंद हो जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिर के नाम पर कुछ लोग जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।