FIR not enough Rahul Gandhi should be sent to jail BJP speaks on Darbhanga hostel case केस काफी नहीं, राहुल गांधी को जेल भेजना चाहिए; दरभंगा हॉस्टल मामले पर बोली बीजेपी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsFIR not enough Rahul Gandhi should be sent to jail BJP speaks on Darbhanga hostel case

केस काफी नहीं, राहुल गांधी को जेल भेजना चाहिए; दरभंगा हॉस्टल मामले पर बोली बीजेपी

दरभंगा में अंबेडकर हॉस्टल में बिना अनुमति के प्रवेश करने के मामले में राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज की गई। बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि केस काफी नहीं है, राहुल को जेल भेजना चाहिए।

एएनआई पटनाFri, 16 May 2025 12:40 PM
share Share
Follow Us on
केस काफी नहीं, राहुल गांधी को जेल भेजना चाहिए; दरभंगा हॉस्टल मामले पर बोली बीजेपी

बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिना अनुमति अंबेडकर छात्रावास में जाने पर एफआईआर दर्ज हुई है। अब इस मुद्दे पर राजनीति भी गर्मा गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन्हें जेल भेजने की मांग कर दी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि सिर्फ केस होना काफी नहीं है, राहुल गांधी को जेल भी भेजा जाना चाहिए। वह कोई भगवान नहीं हैं, जो कानून तोड़ेंगे और उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं होगा।

बिहार के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दरभंगा दौरे पर निशाना साधा। उन्होंने बिना अनुमति के दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि बिहार चाणक्य की धरती है और राहुल गांधी यहां लोगों को बेवकूफ नहीं बना पाएंगे। जायसवाल ने कहा कि उन्हें जेल भेजकर पूछा जाना चाहिए कि बिना कानूनी अनुमति के उन्हें हॉस्टल में मीटिंग करने की इजाजत किसने दी थी।ऱो

ये भी पढ़ें:आपका रेस्पेक्ट है, आपसे रिक्वेस्ट है से डबल FIR तक, राहुल बोले- हो गया हमारा काम

बता दें कि राहुल गांधी गुरुवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पटना और दरभंगा में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। दरभंगा में वे अंबेडकर हॉस्टल में छात्रों से संवाद करने गए। हालांकि, इस दौरान खूब हंगामा भी हुआ। राहुल समेत कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें प्रशासन ने कार्यक्रम करने से रोका। हालांकि, दरभंगा जिला प्रशासन ने इस दावे को खारिज कर दिया और कहा कि कांग्रेस नेता को तय स्थल पर कार्यक्रम की अनुमति दी गई थी।

ये भी पढ़ें:राहुल पर दरभंगा में 2 FIR, बिना इजाजत के आंबेडकर हॉस्टल गए थे कांग्रेस नेता

हंगामे के बीच ही राहुल गांधी पैदल ही अंबेडकर छात्रावास पहुंच गए और छात्रों से बात कर कुछ ही देर में वहां से निकल गए। इसके बाद दरभंगा जिला प्रशासन ने राहुल गांधी समेत 120 लोगों के खिलाफ दो केस दर्ज कर दिए। उन पर हॉस्टल में बिना अनुमति के भीड़ इकट्ठा करने का आरोप लगाया गया। दिल्ली रवाना होने से पहले गुरुवार शाम को मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें इन केस से फर्क नहीं पड़ता। उन्हें वह मेडल की तरह देखते हैं। राहुल ने दावा किया कि उनके खिलाफ 30-32 केस पहले से हैं।