Darbhanga SDM SP pleaded Rahul Gandhi to stop but Congress leader reached Ambedkar Hostel by walking आपका रेस्पेक्ट है, आपसे रिक्वेस्ट है से डबल FIR तक, राहुल गांधी बोले- हो गया हमारा काम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga SDM SP pleaded Rahul Gandhi to stop but Congress leader reached Ambedkar Hostel by walking

आपका रेस्पेक्ट है, आपसे रिक्वेस्ट है से डबल FIR तक, राहुल गांधी बोले- हो गया हमारा काम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर दरभंगा के आंबेडकर छात्रावास में इजाजत के बिना जाने के लिए दो सरकारी मुकदमा दर्ज हो गया है। दिल्ली जाने से पहले पटना में राहुल ने कहा- उन्होंने रोकने की कोशिश की लेकिन हो गया हमारा काम।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 15 May 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
आपका रेस्पेक्ट है, आपसे रिक्वेस्ट है से डबल FIR तक, राहुल गांधी बोले- हो गया हमारा काम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कुछ घंटों के तूफानी बिहार दौरे ने उनके दिल्ली लौटने से पहले उनके खिलाफ दरभंगा में दो-दो सरकारी मुकदमे करवा दिए। पटना में राहुल गांधी ने कहा- “रोकने की कोशिश की, लेकिन हो गया हमारा काम”। दरभंगा में राहुल के पैदल आंबेडकर हॉस्टल जाने के कई वीडियो कांग्रेस ने जारी किए हैं। वीडियो में एसडीओ, ग्रामीण एसपी और एसडीपीओ हॉस्टल ना जाने के लिए उन्हें मनाने की कोशिश में कहते सुने जा सकते हैं कि आपका रेसपेक्ट है, आपसे रिक्वेस्ट है। लेकिन राहुल साथ-साथ चल रहे अफसरों से कहते हैं कि उनका कमिटमेंट हैं, वो जा रहे हैं, रोकना चाहते हैं तो रोक लीजिए। दरभंगा से लौटकर राहुल जब पटना में फुले मूवी देख रहे थे, इस दौरान वहां उन पर दो केस दर्ज हो गए।

हुआ ये था कि जिला प्रशासन ने कांग्रेस को आंबेडकर छात्रावास में शिक्षा संवाद कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी थी। टाउन हॉल की परमिशन दी गई थी। डीएम राजीव रौशन ने गुरुवार की सुबह-सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कहा था कि आंबेडकर छात्रावास एक शैक्षणिक स्थल है और सरकार का नीतिगत निर्णय है कि ऐसी जगहों पर राजनीतिक कार्यक्रम नहीं हो सकता। डीएम ने आंबेडकर हॉस्टल में सभा की तैयारियों की बाबत पूछने पर कहा था कि निर्धारित जगह से अलग सभा करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

LIVE: पटना में फुले मूवी देखकर दिल्ली लौटे राहुल गांधी, दरभंगा में आंबेडकर छात्रावास जाने पर 2 सरकारी मुकदमे

दोपहर दरभंगा पहुंचे राहुल गांधी एयरपोर्ट से पहले ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी परिसर के नागेंद्र झा स्टेडियम पहुंचे। राहुल का काफिला जब वहां से टाउन हॉल के बदले आंबेडकर हॉस्टल की तरफ निकला तो प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। खानकाह चौक पर उनके काफिले को आगे बढ़ने से रोक दिया गया। लेकिन राहुल नहीं माने और गाड़ी से उतरकर पैदल ही कार्यकर्ताओं के साथ छात्रावास की ओर चल पड़े। रास्ते में एसडीओ विकास कुमार, ग्रामीण एसपी आलोक कुमार और एसडीपीओ अमित कुमार उन्हें मनाते रहे लेकिन वो नहीं रुके।

राहुल बाबा इन, कांग्रेस आउट; जीतनराम मांझी बोले- उनके दौरे ने एनडीए की जीत पक्की कर दी

राहुल के पैदल जाने के दौरान अफसरों से उनकी बातचीत का जो वीडियो है, उसमें वो कहते सुने जा सकते हैं- “आपको अपना काम करना है, मुझे अपना करना है। आप करो अपना काम, आप काम करो, मुझे रोको।… ये लोकतांत्रिक देश है। कोई तानाशाही नहीं है।… अगर आपने 144 लगाया है तो ये सब (साथ चल रही भीड़ की तरफ इशारा करके) रोको ना।” पुलिस अफसर कहते हैं- “सर आपका रेसपेक्ट करते हैं।” राहुल कहते हैं- “मैं भी आपका बहुत रेसपेक्ट करता हूं। मैंने कमिटमेंट दी है लड़कों को कि मैं आ रहा हूं।”

एक दूसरे वीडियो में एसडीओ विकास कुमार राहुल गांधी से कहते हैं, “सर, आई रिक्वेस्ट यू।” इस पर राहुल गांधी अंग्रेजी में जो कहते हैं, उसका हिन्दी मतलब ये है कि- “आप रोक लो। जबर्दस्ती रोक लो। इसमें कोई दिक्कत नहीं है।” और अफसरों से बातें करते-करते राहुल छात्रावास पहुंच गए। राहुल ने वहां भाषण में कहा- “बिहार की पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की, रोक नहीं पाई। नहीं रोक पाई क्योंकि आपकी शक्ति मेरे पीछे है। आपकी शक्ति मेरे पीछे है इसलिए दुनिया की कोई शक्ति रोक नहीं सकती है।”

नरेंद्र मोदी ने डरकर जातीय जनगणना का ऐलान किया, दरभंगा में केंद्र सरकार पर बरसे राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आंबेडकर हॉस्टल में ही शिक्षा संवाद कार्यक्रम किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के दबाव से डरकर देश में जाति जनगणना की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि और तीन मांगें हैं। पहला प्रभावी और पारदर्शी जाति जनगणना, दूसरा प्राइवेट स्कूल-कॉलेज में आरक्षण और तीसरा SC-ST सब-प्लान सख्ती से लागू करना।

ये भी पढ़ें:राहुल पर दरभंगा में 2 FIR, बिना इजाजत के आंबेडकर हॉस्टल गए थे कांग्रेस नेता
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी ने नहीं किया कानून का आदर : सम्राट
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी कांग्रेस की नाव डुबोने आए हैं : जायसवाल
ये भी पढ़ें:दरभंगा में राहुल के प्रोग्राम को प्रशासन की मिली परमिशन, कार्यक्रम स्थल बदला