Bihar Deputy CM Criticizes Rahul Gandhi for Politicizing Education Hostel राहुल गांधी ने नहीं किया कानून का आदर : सम्राट, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Deputy CM Criticizes Rahul Gandhi for Politicizing Education Hostel

राहुल गांधी ने नहीं किया कानून का आदर : सम्राट

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी द्वारा शिक्षा परिसर छात्रावास का राजनीतिकरण करने की कोशिश को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल ने कानून तोड़ा और राजनीतिक बैठक करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 15 May 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी ने नहीं किया कानून का आदर : सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बिहार में शिक्षा के परिसर छात्रावास का राजनीतिकरण करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कानून तोड़कर कैंपस का राजनीतिकरण करने की कोशिश की। उपमुख्यमंत्री ने गुरुवार को जारी बयान में आरोप लगाया कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गुंडों जैसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की योजना के तहत छात्रों के कल्याण के लिए जो छात्रावास बने हैं, वहां किसी को राजनीतिक बैठक करने अनुमति नहीं है, लेकिन दरभंगा में राहुल गांधी ने कानून तोड़कर कैंपस का राजनीतिकरण करने की कोशिश की।

यह पीड़ादायक है कि नेता प्रतिपक्ष ने कानून का आदर नहीं किया और उनकी पार्टी के नेताओं ने जिस टाउन हॉल की बुकिंग करवाई थी, जहां अनुमति मिली हुई थी, वहां कार्यक्रम नहीं किया। राहुल गांधी ने जबरदस्ती कार्यक्रम किया, यह शर्मनाक है। इसके लिए उनको बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिहार में झूठ बोलकर अराजकता फैलाना चाहते हैं। जिस कांग्रेस ने 60 साल तक पिछड़ों को आरक्षण देने का विरोध किया, मंडल आयोग की रिपोर्ट दबाए रखी, उसके राजकुमार बिहार आकर पिछड़ों के मसीहा बनना चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।