सुलतानपुर-पक्षियों के लिए गांवों में लगाया दर्जनों जलपात्र
Sultanpur News - गोसाईगंज में कटका क्लब ने गर्मी से राहत देने के लिए गौरैया संरक्षण अभियान चलाया। अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों में पक्षियों के लिए पानी और दाना रखें। उन्होंने बताया कि...

गोसाईगंज,संवाददाता। भीषण गर्मी में पक्षियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कटका क्लब ने गोसाईगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गौरैया संरक्षण अभियान के तहत दर्जनों पक्षी जलपात्र लगाया। इस अभियान का नेतृत्व संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने किया। सौरभ मिश्र ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर केवल अपनी जरूरतों तक सीमित रह जाते हैं, लेकिन हमें पक्षियों के प्रति भी संवेदनशील होना चाहिए। गर्मी के मौसम में पानी और भोजन के अभाव में हर साल हजारों पक्षियों की मृत्यु हो जाती है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे अपने घरों की छतों, आंगनों और बाग-बगीचों में दाना-पानी की व्यवस्था करें और इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभाएं।
उन्होंने कहा कि जीव में ईश्वर का वास होता है। यदि हम किसी पक्षी के लिए दाना-पानी रखते हैं, तो वह सेवा केवल जीव मात्र की नहीं, बल्कि ईश्वर की सेवा के समान है। यह कार्य हमें आंतरिक संतुष्टि और मानवीय संवेदनाओं से जोड़ता है। इस दौरान सुरेन्द्र यादव, अंजनी पांडेय, ओम प्रकाश सिंह, दिलीप कुमार, गोरखनाथ मिश्र, कामेश सोनी, संतोष वर्मा, बजरंग यादव, श्याम राज, सुरेश गौड़ और शिव कुमार मिश्र सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।