International Family Day Importance of Family Discussed in Narayanpur School अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsInternational Family Day Importance of Family Discussed in Narayanpur School

अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

Mirzapur News - नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के अवसर पर वर्तमान में परिवार की प्रासंगिकता

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 16 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के अवसर पर वर्तमान में परिवार की प्रासंगिकता पर गोष्ठी का आयोजन गुरुवार को एक स्कूल में किया गया। जिसमें विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया। प्रबंधक अमरेन्द्र शर्मा परिवार के महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि आज हम सभी बिखरते जा रहे हैं। आपसी संबंधों में तनाव पैदा होता जा रहा है जबकि परिवार ही जीवन के हर असंभव को संभव बनाता है। जीवन के हर दुःख - सुख में साथ देता है। बड़े से बड़े बुरे वक्त में काम आता है। जीवन के हर मोड़ पर साथ खड़ा रहता है।

ऐसे में परिवार संबंधी मुद्दों पर जागरूकता और चिंतन की जरूरत है। परिवार ही वह प्लेटफार्म हैं जो संबंधों से परिचित कराता है। जिस परिवार के लोगों में सम्बन्ध अच्छे होते हैं वहीं परिवार एक अच्छे समाज एवं वातावरण का निर्माण करता है और एक अच्छा समाज बौद्धिक तथा शसक्त राष्ट्र का निर्माण करता है। वर्ष 1889 में अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस की शुरुआत की गई। यह प्रति वर्ष 15 मई को मनाया जाता है। वर्ष 1994 को अंतर्राष्ट्रीय परिवार वर्ष घोषित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक मैनिजार विश्वकर्मा का वाइस प्रिंसिपल के पद पर नियुक्ति की घोषणा की गई। इस मौके पर अविनाश, आलोक सिंह, प्रीतम गिरी, राहुल सिंह, रवि विश्वकर्मा, मेनका, आरती देवी, अरविंद, मुनिलाल, कविता, ममता, अर्चना, बिंदु, रूबी, शैय्यदा, रेखा उपस्थित रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।