Construction Work at Jubilee College Disrupts Local Life जनसरोकार:-- पहले मिट्टी और अब छाई ने रोका राहगीरों का रास्ता, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsConstruction Work at Jubilee College Disrupts Local Life

जनसरोकार:-- पहले मिट्टी और अब छाई ने रोका राहगीरों का रास्ता

भुरकुंडा के जुबिली कॉलेज महिला शाखा में निर्माणाधीन भवन के कार्य ने स्थानीय लोगों के लिए समस्याएँ उत्पन्न की हैं। ठेकेदार की लापरवाही के कारण सड़क पर मिट्टी और छाई डंप की गई, जिससे आवाजाही प्रभावित...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 16 May 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
जनसरोकार:-- पहले मिट्टी और अब छाई ने रोका राहगीरों का रास्ता

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। जुबिली कॉलेज महिला शाखा में निर्माणाधीन भवन का काम आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। निर्माण कार्य शुरू होते ही ठेकेदार की मनमानी ने राहगीरों और स्थानीय लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। पहले फरवरी में नींव की खुदाई के दौरान निकली मिट्टी को सड़क पर फेंकवा दिया गया, जिससे न केवल आवाजाही प्रभावित हुई, बल्कि धूल-गर्दे ने कॉलोनीवासियों की सांसें फुला दीं। अब एक बार फिर ठेकेदार की लापरवाही उजागर हुई है। भवन की नींव भराई के लिए मंगाई गई छाई को बिना सोच-विचार सड़क किनारे डंप करा दिया गया। यह छाई वहां तक फैली जहां से सीसीएल कॉलोनी की जलापूर्ति वॉल्ब गुजरती है।

नतीजा यह हुआ कि वॉल्ब के दबने से कई कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। स्थानीय लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।