Celebrating Mother s Day Scholars High School Honors Women Empowerment and Indian Soldiers स्कॉलर्स हाई में मातृ दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCelebrating Mother s Day Scholars High School Honors Women Empowerment and Indian Soldiers

स्कॉलर्स हाई में मातृ दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

- बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई कर्नल सर्बानी राय झारखंड, रामगढ़, रांची रोड झारखंड, रामगढ़, रांची रोड झारखंड, रामगढ़, रांची रोड झारखंड, रामगढ़, रांची रोड

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 16 May 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
स्कॉलर्स हाई में मातृ दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। मातृत्व दिवस को लेकर स्कॉलर्स हाई विद्यालय में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल सर्बानी राय शामिल हुई। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में मेजर माया मुरली, मेजर तस्लीम साइनो धीने, हॉप हॉस्पिटल की प्रमोटर पूनम जालान, डॉ सौम्या जैन, निदेशक गीतांजलि जाजू उपस्थित थीं। अतिथियों ने संयुक्त से रुप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम विद्यालय द्वारा भारत पाक युद्ध में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर और उसकी सफलता पर भारतीय वीर जवानों को नमन किया गया। इससे जुड़े कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। निदेशक गीतांजलि जाजू ने कहा कि महिला सशक्तिकरण उनके आत्मसम्मान, स्वाभिमान, सुदृढ़ता और समाज में उनके भिन्न भिन्न रूपों का प्रत्यक्ष रूप से भागीदारी के साथ घर परिवार से लेकर राष्ट्र निर्माण तक माताओं की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है।

मां ही प्रत्येक बच्चे की प्रथम गुरु है वो 9 माह अपने गर्भ में रखकर अपने रक्त को पिलाकर बच्चे के सुंदर काया को सृजित करती हैं। वहीं उनमें संस्कार देकर आत्मनिर्भर बनाने में उनका जीवन बीत जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।