स्कॉलर्स हाई में मातृ दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
- बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई कर्नल सर्बानी राय झारखंड, रामगढ़, रांची रोड झारखंड, रामगढ़, रांची रोड झारखंड, रामगढ़, रांची रोड झारखंड, रामगढ़, रांची रोड

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। मातृत्व दिवस को लेकर स्कॉलर्स हाई विद्यालय में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल सर्बानी राय शामिल हुई। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में मेजर माया मुरली, मेजर तस्लीम साइनो धीने, हॉप हॉस्पिटल की प्रमोटर पूनम जालान, डॉ सौम्या जैन, निदेशक गीतांजलि जाजू उपस्थित थीं। अतिथियों ने संयुक्त से रुप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम विद्यालय द्वारा भारत पाक युद्ध में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर और उसकी सफलता पर भारतीय वीर जवानों को नमन किया गया। इससे जुड़े कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। निदेशक गीतांजलि जाजू ने कहा कि महिला सशक्तिकरण उनके आत्मसम्मान, स्वाभिमान, सुदृढ़ता और समाज में उनके भिन्न भिन्न रूपों का प्रत्यक्ष रूप से भागीदारी के साथ घर परिवार से लेकर राष्ट्र निर्माण तक माताओं की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है।
मां ही प्रत्येक बच्चे की प्रथम गुरु है वो 9 माह अपने गर्भ में रखकर अपने रक्त को पिलाकर बच्चे के सुंदर काया को सृजित करती हैं। वहीं उनमें संस्कार देकर आत्मनिर्भर बनाने में उनका जीवन बीत जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।