जमीनी विवाद में महिला और बेटी से मारपीट
जमीनी विवाद में महिला और बेटी से मारपीट

बड़हिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर गुरुवार को एक महिला और उसकी बेटी के साथ हुई मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़िता के रूप में स्व रामनगीना सिंह की विधवा पत्नी किरण देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर अपने बड़े जेठ रामाश्रय सिंह समेत भतीजे आलोक भारती व उसकी पत्नी अलका शर्मा को नामजद आरोपित बताया है। दिए गए आवेदन में किरण देवी ने कहा है कि गुरुवार को उनके व उनके बेटी सुलोचना देवी के साथ आरोपितों द्वारा मारपीट कर चोटिल कर दिया गया। घायल अवस्था में दोनों मां बेटी का इलाज बड़हिया रेफरल अस्पताल में हुआ।
पीड़िता ने कहा है कि उन्हें केवल तीन पुत्रियां है। आरोपी उन पर जमीन को अपने नाम करने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने धमकी दी है कि अगर जमीन उनके नाम नहीं की गई तो वे जान से मार देंगे। इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आलोक में आवश्यक छानबीन की जा रही है। जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।