Supreme Court Hare Krishna temple in Bengaluru belongs to ISKCON Society Bengaluru इस्कॉन सोसाइटी बेंगलुरु का है हरे कृष्ण मंदिर, सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsSupreme Court Hare Krishna temple in Bengaluru belongs to ISKCON Society Bengaluru

इस्कॉन सोसाइटी बेंगलुरु का है हरे कृष्ण मंदिर, सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला

इस्कॉन बेंगलुरु के पदाधिकारियों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह निर्णय न केवल मंदिर के प्रबंधन के लिए बल्कि भक्तों के विश्वास के लिए भी महत्वपूर्ण है।

Amit Kumar भाषा, बेंगलुरुFri, 16 May 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
इस्कॉन सोसाइटी बेंगलुरु का है हरे कृष्ण मंदिर, सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि बेंगलुरु का प्रसिद्ध हरि कृष्ण मंदिर इस्कॉन सोसाइटी बेंगलुरु का है। इस फैसले ने इस्कॉन बेंगलुरु और इस्कॉन मुंबई के बीच लंबे समय से चले आ रहे कानूनी विवाद को समाप्त कर दिया, जिसमें दोनों पक्ष मंदिर और इससे जुड़े शैक्षणिक परिसर के नियंत्रण का दावा कर रहे थे। न्यायमूर्ति ए एस ओका और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने फैसला सुनाया।

शीर्ष अदालत ने इस्कॉन बेंगलुरु की याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें कर्नाटक उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी गई थी। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में बेंगलुरु में प्रतिष्ठित हरे कृष्ण मंदिर और शैक्षणिक परिसर के नियंत्रण को लेकर इस्कॉन मुंबई के पक्ष में फैसला सुनाया गया था। इस्कॉन बेंगलुरु ने 23 मई, 2011 के उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देते हुए 2 जून, 2011 को शीर्ष न्यायालय का रुख किया था।

इस्कॉन बेंगलुरु ने याचिका में उच्च न्यायालय के उस फैसले को चुनौती दी, जिसमें बेंगलुरु की एक स्थानीय अदालत के 2009 के आदेश को पलट दिया गया था। इस्कॉन बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व इसके पदाधिकारी कोदंडराम दास ने किया। निचली अदालत ने पहले इस्कॉन बेंगलुरु के पक्ष में फैसला सुनाया था, इसके कानूनी नाम को मान्यता दी और इस्कॉन मुंबई के खिलाफ स्थायी निषेधाज्ञा दी थी।

ये भी पढ़ें:वो हमारा पड़ोसी है, हम दखल कैसे दें; CJI ने ठुकरा दी इस्कॉन डिप्टी चीफ की अर्जी
ये भी पढ़ें:SC ने तय किए अधिकार तो नाराज हुईं राष्ट्रपति,टॉप अधिकारियों ने तैयार किए 14 सवाल

हालांकि, उच्च न्यायालय ने इस फैसले को पलट दिया और इस्कॉन मुंबई के दावे को बरकरार रखा, जिससे उन्हें मंदिर पर नियंत्रण मिल गया। इस कानूनी लड़ाई में समान नाम और आध्यात्मिक मिशन वाली दो सोसाइटी एक-दूसरे के खिलाफ खड़ी रहीं। कर्नाटक में पंजीकृत सोसाइटी इस्कॉन बेंगलुरु का दावा है कि वह दशकों से स्वतंत्र रूप से काम कर रही है और बेंगलुरु के मंदिर का प्रबंधन कर रही है।

राष्ट्रीय सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम 1860 और बंबई सार्वजनिक न्यास अधिनियम, 1950 के तहत पंजीकृत इस्कॉन मुंबई का दावा है कि इस्कॉन बेंगलुरु केवल उसकी शाखा है और संबंधित संपत्ति सही मायने में उसके (मुंबई स्थित इस्कॉन) के अधिकार क्षेत्र में आती है।