pm modi to visit bikaner on 22 may amid operation sindoor ऑपरेशन सिंदूर के बीच 22 मई को बीकानेर आएंगे PM मोदी!, Jaipur Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरpm modi to visit bikaner on 22 may amid operation sindoor

ऑपरेशन सिंदूर के बीच 22 मई को बीकानेर आएंगे PM मोदी!

आतंकवाद के खिलाफ जारी ऑपरेशन सिंदूर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री देशनोक से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में तैयार किए गए आधुनिक रेलवे स्टेशनों का डिजिटल माध्यम से लोकार्पण करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री आमजन को भी संबोधित करेंगे।

Sachin Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरFri, 16 May 2025 12:10 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर के बीच 22 मई को बीकानेर आएंगे PM मोदी!

आतंकवाद के खिलाफ जारी ऑपरेशन सिंदूर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री देशनोक से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में तैयार किए गए आधुनिक रेलवे स्टेशनों का डिजिटल माध्यम से लोकार्पण करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री आमजन को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं।

इससे पहले 17 मई को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्री बीकानेर पहुंचेंगे और कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप देंगे। गुरुवार देर शाम जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी देशनोक पहुंचे और हेलीपैड, मंच एवं सुरक्षा संबंधी तैयारियों का निरीक्षण किया।

बीकानेर मंडल के 22 स्टेशनों का हो रहा कायाकल्प

रेल मंत्रालय की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बीकानेर मंडल में डबवाली, गोगामेड़ी और लालगढ़ जैसे रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक स्वरूप में तैयार किए जा चुके हैं। जोधपुर मंडल के देशनोक रेलवे स्टेशन का कार्य भी पूर्ण हो चुका है। कुल मिलाकर बीकानेर मंडल के 22 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिनमें यात्री सुविधाओं के साथ-साथ स्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी अत्याधुनिक स्वरूप दिया गया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दौरे के संकेत मिलने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूरा कर लिया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा न सिर्फ रेलवे विकास को रफ्तार देगा, बल्कि बीकानेर संभाग के लिए भी एक अहम राजनीतिक और विकासात्मक संदेश माना जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।