छौड़ाही: प्रखंड मुख्यालय में बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन
छौड़ाही में शुक्रवार को बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन नगर विधायक कुंदन कुमार और पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने किया। इस अवसर पर नवमनोनीत अध्यक्ष और अन्य सदस्यों को सम्मानित किया गया। बैठक में सरकार की...

छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के ग्रांउड तल पर शुक्रवार को बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर नगर विधायक कुंदन कुमार व पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर नए कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान अतिथियों ने नवमनोनीत बीस सूत्री अध्यक्ष रामनरेश आजाद, उपाध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी, सदस्य उमेश महतो, मो.शाकिब आलम, सीमा देवी, दिलीप चौरसिया, शंकर यादव, रामनंदन यादव, संजीव यादव, धर्मेंद्र प्रसाद सिंह, रेखा देवी, संजीव महतो, रामनारायण पासवान को फूलमाला व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात प्रखंड मुख्यालय सभागार में बैठक कर बीस सूत्री के नवमनोनीत समिति सदस्यों व अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं की निगरानी व उसका लाभ जन-जन तक पहुंचाने पर चर्चा की।
मौके पर प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार, बीडीओ रामपुकार यादव, सीओ चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, सीताराम ठाकुर, संजय चौधरी, शंकर यादव, अरसे आजम, सुनील महतो, देवकांत झा, निगम कुमार, तेतर सहनी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।