आदित्य दूबे को किड्जी स्कूल में किया गया सम्मानित
आदित्य दूबे को किड्जी स्कूल में किया गया सम्मानित 10वीं की परीक्षा में बाल मंदिर स्कूल के टॉपर

किशनगंज। एक संवाददाता गुरुवार को किशनगंज शहर के हलीम चौक स्थित किड्जी व माउंट लिट्रा जी स्कूल में 10वीं की परीक्षा में बाल मंदिर स्कूल के टॉपर आदित्य दूबे को सम्मानित किया गया। किड्जी व माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक मनौव्वर रिजवी ने आदित्य दूबे को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर निदेशक मनौव्वर रिजवी ने सभी छात्र-छात्राओं को कहा कि लक्ष्य तय कर उस दिशा में कठिन परिश्रम करने से सफलता जरुर मिलती है। किड्जी स्कूल के निदेशक मनौव्वर रिजवी ने बताया कि आदित्य दूबे प्ले ग्रुप से क्लास 7 तक किड्जी स्कूल में पढ़ाई की थी। आदित्य जब 2 साल 2 माह का था तब उनके परिजनों ने किड्जी स्कूल में नामांकन कराया था।
उन्होंने बताया कि आदित्य दूबे बचपन से ही मेधावी स्टूडेंट रहा है। मनौव्वर रिजवी ने कहा कि आदित्य की सफलता पर खुशी है, उन्होंने आदित्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।