Kishanganj District Welfare Meeting Reviews Educational Institutions and Schemes शिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता को बेहतर करने का निर्देश, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj District Welfare Meeting Reviews Educational Institutions and Schemes

शिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता को बेहतर करने का निर्देश

शिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता को बेहतर करने का निर्देश शिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता को बेहतर करने का निर्देश शिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता को बेहतर करने

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 17 May 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता को बेहतर करने का निर्देश

किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शुक्रवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला कल्याण कार्यालय एवं जिला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय से संबंधित एक विस्तृत समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी उपस्थित रहे। अनुसूचित जाति एवं जनजाति आवासीय उच्च विद्यालयों एवं डॉ. आंबेडकर कल्याण छात्रावास की समीक्षा डॉ. भीमराव अंबेडकर 10 2 अनुसूचित जाति बालक विद्यालय, मोतिहारा, किशनगंज, डॉ. भीमराव अंबेडकर 10 2 अनुसूचित जनजाति बालिका विद्यालय, हालामाला, किशनगंज एवं डॉ. आंबेडकर कल्याण छात्रावास तुलसिया, दिघलबैंक की समीक्षा की गई। इस पर संतोष व्यक्त किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया।

सामुदायिक भवन सह वर्कशेड निर्माण कार्य प्रगति रिपोर्ट कार्यपालक अभियंता, स्थायी क्षेत्रीय अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल, किशनगंज द्वारा निम्नलिखित कार्यों की जानकारी दी गई: वित्तीय वर्ष 2022-23, लक्ष्य: 2, स्थल चयन: 3, पूर्ण: 3 वित्तीय वर्ष 2023-24, लक्ष्य: 2, स्थल चयन: 2, पूर्ण: 1, शेष एक का कार्य प्रगति पर है। वित्तीय वर्ष 2024-25, लक्ष्य: 2, स्थल चयन: 2। एक योजना बीओक्यू स्तर पर एवं शेष एक का कार्य प्रगति पर है मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना अंतर्गत छात्रावासों की स्थिति की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग खाद्यान्न योजना स्थित छात्रावासों की समीक्षा की गई। जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास, अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रावास, डे मार्केट, किशनगंज एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय 2 उच्च विद्यालय, किशनगंज (यह विद्यालय वर्तमान में पूर्णिया में संचालित है।) की समीक्षा की गई। इस पर संतोष व्यक्त किया गया आवश्यक दिशा निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया। इसमें आवासीय सुविधाओं एवं शिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता को बेहतर करने हेतु निर्देश दिए गए। प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र एसएससी हेतु बैच संचालन मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में एसएससी परीक्षा हेतु एक बैच का संचालन हो रहा है। वर्तमान में 60 छात्राएं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नामांकित हैं। प्रशिक्षण की गुणवत्ता, परिणाम और संसाधनों की उपयुक्तता पर विशेष चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी के द्वारा उपरोक्त सभी योजनाओं की समीक्षा करते हुए संतोष व्यक्त किया गया एवं आवश्यक निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।