Manager Attacked by Drunken Workers at Rameshwar Jute Mill in Kalyanpur श्रमिकों ने जूट मिल के प्रबंधन पर किया जानलेवा हमला, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsManager Attacked by Drunken Workers at Rameshwar Jute Mill in Kalyanpur

श्रमिकों ने जूट मिल के प्रबंधन पर किया जानलेवा हमला

कल्याणपुर के रामेश्वर जूट मिल में शुक्रवार को कुछ श्रमिकों ने प्रबंधक पर जानलेवा हमला किया। प्रबंधक को गला और छाती में चोट आई है। श्रमिकों का आरोप है कि प्रबंधक ने शराब पीकर काम करने वाले श्रमिकों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 17 May 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
श्रमिकों ने जूट मिल के प्रबंधन पर किया जानलेवा हमला

कल्याणपुर, एक संवाददाता। क्षेत्र अंतर्गत रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर के प्रबंधक पर मिल परिसर में शुक्रवार की दोपहर बाद कुछ श्रमिकों के द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रबंधक को गला एवं छाती में चोट लगी है। प्रबंधक का बताना है कि कुछ श्रमिक हमेशा शराब की नशे में मिल में आते हैं और बिना काम किये ही हाजिरी बनाकर चले जाते हैं। जिसका प्रबंधक के द्वारा विरोध किया जाता था। इसी आक्रोश में आकर कुछ पियक्कर श्रमिकों ने प्रबंधन पर हमला कर दिया। वही मिल के कर्मचारी के द्वारा बीच बचाव किया गया।

वहीं मिल प्रबंधन गणेश बोरल के द्वारा घटना की सूचना कल्याणपुर पुलिस को दिया गया। जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी 2 विजय महतो, थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार झा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया और उन्होंने कहा कि फिलहाल मामला शांत है। वहीं थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रबंधक के द्वारा अब तक आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन आने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वहीं डीएसपी 2 विजय महतो ने जूट मिल के प्रबंधक पर हुए हमले मामले में दोषी श्रमिक के विरुद्ध अभिलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।