Successful Completion of Summer Camp at Shri Ayyappa Public School with 1500 Participants अय्यप्पा विद्यालय में चार दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsSuccessful Completion of Summer Camp at Shri Ayyappa Public School with 1500 Participants

अय्यप्पा विद्यालय में चार दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन

अय्यप्पा विद्यालय में चार दिवसीय समर कैंप का हुआ समापनअय्यप्पा विद्यालय में चार दिवसीय समर कैंप का हुआ समापनअय्यप्पा विद्यालय में चार दिवसीय समर कैंप

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 17 May 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
अय्यप्पा विद्यालय में चार दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन

श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर 5 के प्रांगण में चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन कैंप का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न विषयों के प्रशिक्षणों के साथ अंतिम दिन प्रतिभागी बच्चों के की ओर से बनाई गई वस्तुओं की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। इस समर कैंप में विद्यालय के लगभग 1500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। ग्रीष्म अवकाश का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का शैक्षिक व सांस्कृतिक विकास और उनकी छुट्टियां को मजेदार बनाना है। चार दिवसीय इस प्रशिक्षण सह प्रदर्शनी कार्यक्रम की में गतिविधियों में फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, एथलेटिक, शतरंज, कैरम, एनिमेशन, गीता चैंटिंग को शामिल किया गया था। जिसमें खेल के विभिन्न विषयों पर विद्यालय के प्रशिक्षित खेल शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को खेल के नियम व उसके विभिन्न विषयों से अवगत कराया गया।

नृत्य की विभिन्न कक्षाओं में विद्यार्थियों ने समकालीन नृत्य, जुंबा और एरोबिक्स भी सीखा। प्रशिक्षण के अंतिम दिन विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न विषयों पर सुंदर व आकर्षक कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। इस प्रदर्शनी के माध्यम से उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ग्रीष्मकालीन अवकाश की बधाई देते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजगोपालन ने कहा विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस तरह की गतिविधि विद्यार्थियों को उनके बहुमुखी विकास में सहायता प्रदान करती है। प्राचार्या पी शैलजा जय कुमार ने कहा इस वर्ष भी विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।