भाकियू ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
Pilibhit News - भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने एसडीएम को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में धार्मिक स्थल की जमीन पर कब्जा, आवारा पशुओं की समस्या, अवैध कब्जे और अन्य मुद्दों का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी...

तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने एसडीएम अजीत प्रताप सिंह को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि लाह गांव में धार्मिक स्थल की जमीन को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया। गांव सिमरिया अजीतपुर बिल्हा में आवारा पशुओं की संख्या काफी अधिक है।जो किसानों की फसलों को बर्वाद कर रहे हैं। तकिया दीनारपुर गांव में रास्ते से अवैध कब्जा नहीं हटवाया गया है। तहसील क्षेत्र के गांव पटिहन में तालाब को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया। गांव जादोपुर गहलुइया में प्रधान पक्ष से मन चाहा रुपए वसूलकर पीड़ित पक्ष पर धारा 307 लगाकर शाकिर खांको गिरफ्तार किया गया है,जबकि मेडिकल के आधार पर धारा 307 नहीं बनती हैं।
इसमें जांच कराने की मांग की है। 20 मई तक समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।