मजदूरों को नहीं मिल रहा है रोजगार
बरौनी में भीषण गर्मी के कारण आमजन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से गरीब मजदूर और फुटपाथ पर रहने वाले लोग प्रभावित हुए हैं। गर्मी के चलते दैनिक मजदूरी पर काम करना मुश्किल हो गया है,...

बरौनी। बरौनी शहरी व ग्रामीण इलाकों में भीषण गर्मी के कारण आमजन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दैनिक मजदूरी पर भी गर्मी की मार पड़ रही है। सारा दिन लू चलने से आम लोगों का कार्य काफी प्रभावित हो रहा है। दैनिक मजदूरी करने वाले के सामने समस्या उत्पन्न हो गई है। भीषण गर्मी से विशेष रुप से गरीब मजदूर, फुटपाथ व झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग कठिन दौर से गुजर रहे हैं। गरीब, मजदूर, ठेला व रिक्शा चालकों ने बताया कि गर्मी की रफ्तार यही रही तो उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो जाएगी। लगातार बढ़ रही गर्मी की वजह से मजदूरी नहीं मिल पाने की सूरत में परिवार चलाना भी मुश्किल हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।