Water Crisis in Chanan Government s Dream Project Fails in Mahadalit Tola Kuraw महादलित टोला कुराव में नल जल योजना फ्लॉप, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsWater Crisis in Chanan Government s Dream Project Fails in Mahadalit Tola Kuraw

महादलित टोला कुराव में नल जल योजना फ्लॉप

महादलित टोला कुराव में नल जल योजना फ्लॉप

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 16 May 2025 05:52 AM
share Share
Follow Us on
महादलित टोला कुराव में नल जल योजना फ्लॉप

प्रकाश मंडल, चानन। सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार हर घर नल जल योजना चानन प्रखंड के भलूई पंचायत के महादलित टोला कुराव में फ्लॉप साबित हो रहे है। गर्मी के सीजन में लोगों को पानी जुटाना मुश्किल हो रहा है। मौसम तल्ख होने के कारण घर में लगे चापाकल पानी देने में अक्षम साबित हो रहे है। कुंआ का लेयर भी नीचे चला गया है। सरकार द्वारा लोगों तक पेयजल आपूर्ति के लिए चार साल पहले नल-जल योजना लगाई गई। लेकिन इस योजना की दुर्दशा किसी से छुपी हुई नहीं है। इस योजना को धरातल पर लाने की बजाए सरकार के नुमांइदे राशि के बंदबांट में लगे रहे, जिसका परिणाम है कि लोगों को मन माफिक पानी नहीं मिल पा रहा है।

पीएचईडी विभाग की उदासिनता से लोगों को निराशा हाथ लगी है। आम लोग इसे सरकार की विफलता बता रहे है। वार्ड नंबर 05 महादलित टोला कुराव व रमलबीघा में लोगों को पानी जुटाना मुश्किल हो गया है। यहां के लोगों को कुंआ या फिर चापाकल के सहारे रहना पड़ रहा है। कुराव में विभाग की लापरवाही से अब तक टंकी नहीं लग सका है। पिछले माह 10 अप्रैल को आई तेज आंधी में पानी टंकी टूटकर जमीन पर गिरा गया। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार वरीय अधिकारी को अवगत कराया गया, लेकिन किसी ने अब तक सूध नहीं ली है। पीएचईडी विभाग की लापरवाही से योजना पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। पांच सौ की आबादी वाले लोगों को पानी के लिए अब भी कुंआ या फिर निजी चापाकल के सहारे रहना पड़ रहा है। महादलित टोला कुराव में बुधवार को लगाए गए विशेष शिविर में बीडीओ के समक्ष पानी की समस्याओं स्थानीय लोगों द्वारा उठाया गया था। स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां वर्तमान में एक चापाकल जरूरी है। हर घर नल जल योजना मृत प्रायः रहने से लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। चानन बीडीओ प्रिया कुमारी ने कहा कि पीएचईडी विभाग की लापरवाही से हर घर नल जल योजना का लाभ कुराव के लोगों को नहीं मिल पा रहा है। विशेष शिविर में हर जगह हर घर नल जल की शिकायत मिल रही है। गर्मी में पानी की किल्लत महादलित टोला कुराव में ज्यादा दिख रहा है। विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सभी पंचायतों में हर घर नल जल योजना का लाभ दिलाना ही जिला प्रशासन का मूल मकसद है। योजना का लाभ आम नागरिकों को हर हाल में मिले, इसके लिए डीएम सर स्वयं तत्पर है। पीएचईडी के कनीय अभियंता किरण कुमारी ने कहा कि हर घर नल जल योजना को चालू कराने के लिए विभाग पूरी तरह सक्रिय है। विभागीय जांच के दौरान वार्ड नंबर 05, 08, 09, 11 की स्थिति ठीक नहीं था। संवदेक को अल्टीमेंटम दिया गया है। संवेदक द्वारा अगर घरों तक पानी पहुंचाने में अक्षम हुआ तो उन्हें डीमार्किंग किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।