हल्द्वानी में गरजा बुलडोजर, कब्जामुक्त करवाई 3 हेक्टेयर सरकारी जमीन; 150 प्लॉटिंग ध्वस्त
उत्तराखंड में बुलडोजर कार्रवाई लगातार जारी है। हल्द्वानी में 150 प्लॉट को ध्वस्त कर दिया गया है। यहां अवैध ढंग से कब्जा करके प्लॉटिंग की जा रही थी।

हल्द्वानी जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने गुरुवार को पुलिस बल की मौजूदगी में कुंवरपुर स्थित देवला तल्ला पजाया में अवैध ढंग से की जा रही प्लाटिंग पर कार्रवाई की। 150 प्लाटों की चाहरदीवारी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। अधिकारियों ने बताया कि रेरा और प्राधिकरण के नियमों का उल्लंघन कर काटी जा रही कॉलोनी खिलाफ 2023 में ध्वस्तीकरण आदेश जारी किया था।
प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेयी के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र में हरगोविंद सिंह, उमंग मेहरा, विमला मेहरा व राजेश रावत द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की। बताया कि लोगों की शिकायत पर 13 दिसंबर 2022 को प्राधिकरण ने क्षेत्र का सर्वे किया। प्लाटिंग कर रहे लोग रेरा व प्राधिकरण से लेआउट पास कराने के कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। बाद में मामला प्राधिकरण के संयुक्त सचिव की न्यायालय में चला। जांच के बाद प्राधिकरण से 14 मार्च 2023 को प्लाटिंग की ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया। 15 दिन में प्लाटिंग की चाहरदीवारी ध्वस्त नहीं किए जाने पर प्राधिकरण की ओर से ध्वस्तीकरण किए जाने किए जाने का नोटिस जारी किया गया था। इसी क्रम में गुरुवार को कार्रवाई कर 150 प्लाटों की चाहरदीवारी को ध्वस्त किया गया। संयुक्त सचिव वाजपेयी ने कहा कि अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह रेरा व प्राधिकरण की ओर से मंजूर लेआउट पर ही प्लाट खरीदें। कार्रवाई के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
लालकुआं, संवाददाता। एसडीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ गुरुवार को लालकुआं और बिंदुखत्ता क्षेत्र में मानसून के दौरान सम्भावित बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। गौला में बाढ़ से बचाव के लिए नौ स्थानों पर चैनेलाइजेशन करने और बलिया कॉलोनी में नाला बनाने का निर्णय लिया गया।
एसडीएम रेखा कोहली के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित इलाकों इंदिरानगर गब्दा, रावतनगर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जरूरी इंतजाम करने के सख्त निर्देश दिए। वहीं नौ स्थानों पर चैनेलाइजेशन करने के वन विभाग को निर्देश दिए गए। इस अवसर पर तहसीलदार कुलदीप पांडे, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश सिंह रावत, सहायक अभियंता अमित बंसल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
आठ बीघा में हो रही प्लाटिंग पर कार्रवाई
गौलापार स्थित देवला तल्ला में प्राधिकरण की टीम ने यशवंत सिंह राणा द्वारा 8 बीघा भूमि में अवैध रूप से बिना रेरा में पंजीकरण के की जा रही प्लाटिंग पर भी कार्रवाई की। प्राधिकरण की अनुमति के बगैर अवैध रूप से काटी गई प्लाटिंग की चाहरदीवारी को भी मौके पर ही ध्वस्त किया गया।
बाहरी राज्यों के लोगों ने भी प्लाट खरीदे
कुंवरपुर पजाया में हो रही प्लाटिंग में बरेली, रामपुर, जामिया नगर, बिजनौर, पीलीभीत, सीलमपुर, मौजपुर समेत दिल्ली व उत्तर प्रदेश के लोगों ने बड़ी संख्या में प्लाट खरीदे हैं। लेकिन बिल्डरों ने कोई नक्शा व लेआउट पास नहीं करवाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।